अक्टूबर से होगी पूरे देश में रोमिंग फ्री!

अक्टूबर से पूरे देश में रोमिंग फ्री हो सकती है। टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि सरकार ने इस बारे में ट्राई से राय मांगी है और उसकी सिफारिशें आते ही रोमिंग फ्री करने पर फैसला ले लिया जाएगा।
टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि सरकार अक्टूबर से पहले नेशनल रोमिंग की सुविधा को फ्री करने की कोशिश करेगी। ट्राई ने इस मामले में दिसंबर में कंसल्टेशन पेपर जारी किया है। जिसके तहत ट्राई ने रोमिंग सर्विस पर स्टेकहोल्डरों की राय मांगी है।
कपिल सिब्बल के मुताबिक इस प्रक्रिया के बाद ट्राई खुद नेशनल फ्री रोमिंग पर अपनी सिफारिशें देगा। ट्राई की सिफारिशें आते ही सरकार रोमिंग फ्री करने की कोशिश करेगी। हो सकता है कि अक्टूबर से पहले ही ये सेवा फ्री हो जाए।
फिलहाल रोमिंग के तहत दूसरे नेटवर्क के ग्राहक से बात करने के लिए किसी को भी टरमिनेशन चार्ज, इंटरकनेक्ट चार्ज देना होता है। लेकिन अक्टूबर से रोमिंग फ्री हुई तो ग्राहकों को इन चार्जेज से छुटकारा मिल जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top