बर्खास्त जवानों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

कोटा। 
home newsआपराघिक रिकॉर्ड के चलते बर्खास्त किए गए आरएसी के दो जवानों ने रावतभाटा रोड की तरफ सुनसान इलाके में एक युवती से उसी के दोस्त के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर दोनों ने युवती और उसके दोस्त की जमकर पिटाई भी की। युवती के दोस्त ने उनके पैर पकड़ रहम मांगी और तीन हजार रूपए भी दे दिए। लेकिन उन्होंने एक न सुनी। घटना 7 मार्च की है। पीडिता और उसके दोस्त ने शुक्रवार रात हुलिए के आधार पर दादाबाड़ी थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

इसके तुरंत बाद पुलिस ने शिवपुरा निवासी मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया, वहीं तलवंडी निवासी जयकुमार की तलाश में कई जगह दबिश दी गई। पीडिता व उसका दोस्त, दोनों बाहर के हैं और कोटा में कोचिंग कर रहे हैं। दोनों 7 मार्च को बाइक पर रावतभाटा रोड पर घूम रहे थे। करीब रात 8 बजे दोनों आरोपी भी वहां पहुंच गए और पुलिस बता गाड़ी के कागज मांगे। मना करने पर दोनों को पुलिस चौकी के बहाने सुनसान जगह ले गए और युवती से दुष्कर्म किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top