तैयारियां हुई पूर्ण,कई जनप्रतिनिधि करेगें षिरकत 

बाड़मेर 9 मार्च। 

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय शाखा महावीर नगर बाड़मेर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी षिवरात्रि के महापर्व के अवसर पर स्नेह मिलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय शाखा महावीर नगर की प्रमुख बहन बबीता ने बताया कि षिवरात्रि के महापर्व पर संस्थान द्वारा आज रविवार प्रातः नौ बजे स्नेह मिलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 

कई जन प्रतिनिधि होगे शरीक - समारोह में राजस्व मंत्री हेमाराम चैधरी, अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व सासंद हरीष चैधरी, श्रम सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष गफुर अहमद, जिला प्रमुख मदन कौर, चैहटन प्रधान षम्मां बानों, नगर परिषद सभापति उषा जैन, केयर्न एनर्जी के महेष अयर, दी - सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डूंगराराम कांकड़, उपखण्ड अधिकारी विनीतासिंह, कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष धनराज जोषी, वरिष्ठ समाजसेवी छगनलाल जाटव, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर नजीर मोहम्मद, सिंधी समाज के अध्यक्ष तौलाराम सिंधी सहित कई गणमान्य लोग षिरकत करेंगें। 

ये रहेगा समारोह का आकर्षण - षिवरात्रि के महापर्व पर आज रविवार को प्रातः नौ बजे अतिथियों द्वारा झण्डा रोहण किया जायेगा तथा संस्था की 77वीं वर्षगांठ पर 77 ज्योति प्रज्जवलित की जायेगी। वहीं महाषिव रात्रि के महत्व पर प्रकाष डाला जायेगा एवं बालक-बालिकाओं द्वारा नृत्य, भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेगें। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top