"आठ माह बाद नया राजस्थान बनाएंगे"
नोखा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने सोमवार को कहा कि साधु-संतों के आशीर्वाद व 36 कौमों के स्नेह से आठ महीने बाद हम सब मिलकर नया राजस्थान बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।
मुकाम से यात्रा
वसुंधरा ने बीकानेर संभाग में अपनी प्रस्तावित यात्रा की शुरूआत मुकाम से करने की घोषणा करते हुए कहा कि पिछली बार परिवर्तन यात्रा की शुरूआत भी गुरू जम्भेश्वर की इसी पावन स्थली से की थी। चुनाव में आठ महीने शेष हैं। हमारे सामने कई कठिनाइयां आएंगी लेकिन उन
सभी को हम ईश्वर के आशीर्वाद व जनता के प्यार से जीत लेंगे।
समर्थन का आह्वान
महासभा के संरक्षक कुलदीप विश्नोई ने वसुंधरा राजे का समाज की ओर से स्वागत करते हुए राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण समर्थन करने का आह्वान किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें