बिपाशा बसु का शादी का इरादा नहीं
हाल ही में बी-टाउन की खूबसूरत बालाएं शादी के बंधन में बंध गई हैं। वहीं दूसरी ओर 34 वर्षीय बिपाशा बसु अभी शादी के मूड में नजर नहीं आ रही है। उनका मानना है कि किसी भी एक शख्स के साथ पूरी जिंदगी बिताना आसान नहीं होता।
बिपाशा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'आत्मा' के प्रमोशन को लेकर व्यस्त है और उन्होंने इसी मौके पर इस बात को कहा। जब बिपाशा से शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अकेली ही खुश हूं और मुझे नहीं लगता कि मुझे अभी शादी करनी चाहिए। शादी के बारे में बिप्स कुछ अलग सोचती है कि शादी कोई गुड्डे-गुडिय़ा का काम नहीं है लेकिन मैं इसमें कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती।
फिल्म की कहानी के बारे में बताने से मना करते हुए बिपाशा ने कहा कि यह एक थ्रिलर फिल्म है लेकिन इसकी कहानी सभी फिल्मों के काफी अगल है। फिल्म आत्मा में बिपाशा के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिखाई दे रहे हैं। फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में दिखाई देगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें