18 ग्रामसेवको  को 17 सीसीए में चार्जषीट, नहीं सुधरे तो रूकेगी वेतनवृद्वि

- सुधार नहीं होने की स्थिति में रूकेगी ग्रामसेवकांे की वेतन वृद्वि

बाड़मेर, 22 मार्च। बाड़मेर जिले की बायतू एवं सिणधरी पंचायत समिति के 18 ग्रामसेवकांे को 17 सीसीए मंे चार्जषीट दी गई है। इनके कार्याें की शनिवार को पंचायत समिति स्तर पर होने वाली बैठकांे मंे समीक्षा करने के निर्देष दिए गए है। इसके उपरांत भी अगर कोई सुधार नहीं पाया जाता है तो इन ग्रामसेवकांे की वेतन वृद्वि रोकने एवं सर्विस बुक मंे इन्द्राज करने को कहा गया है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि 16 मार्च को पंचायत समिति स्तर पर आयोजित योजनाआंे की समीक्षा एवं यूसी,सीसी निस्तारण बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने पर बायतू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झाक एवं रतेउ के ग्रामसेवक चन्द्रप्रकाष, कानोड़ के ग्रामसेवक चेनाराम, चिडि़या एवं संतरा के डूंगरचंद, बाटाडू के अनिल कुमार, भूरटिया की ग्रामसेवक श्रीमती मनीषा, जाखड़ा के कंवरलाल, कवास के देवेन्द्र कुमार तथा परेउ के ग्रामसेवक केषाराम को 17 सीसीए मंे चार्जषीट दी गई हैं। इसी तरह सिणधरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत एड सिणधरी के ग्रामसेवक मानाराम, रावतसर के दिलिप कुमार, बांड के पुखराज, चवा बाबूलाल, खुडाला मनोज कुमार, खुडासा प्रकाषचन्द्र, खारा महेचान प्रभुसिंह, सड़ा के ग्रामसेवक प्रभूसिंह को 17 सीसीए मंे चार्जषीट दी गई हंै। गुगरवाल ने बताया कि 23 मार्च को पंचायत समिति स्तर पर होने वाली बैठकांे के दौरान विकास योजनाआंे से संबंधित कार्याें की समीक्षा की जाएगी। उन्हांेने बताया कि विकास अधिकारियांे को इन ग्रामसेवकांे को चार्जषीट के उपरांत भी सुधार नहीं होने की स्थिति मंे इनकी एक वेतन वृद्वि रोककर सर्विस बुक मंे इन्द्राज करने के निर्देष दिए गए है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top