नगरपरिषद के सभापति तंवर ने किया फंव्वारे का उद्घाटन
जैसलमेर, 20 फरवरी
जैसलमेर नगर में हनुमान चौराहा के पास स्थित नगर परिषद के नेहरु पार्क में मंगलवार को सायं नगरपरिषद के सभापति अशोक तँवर ने रंगीन फंव्वारे का स्विच ऑन कर विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयुक्त नगरपरिषद आर.के.माहेश्वरी , पार्षदगण उपस्थित थे।

सभापति अशोक तंवर ने बताया कि जैसलमेर शहर में प्रारंभ किए गए सौंदर्यकरण कार्य की कड़ी में नेहरु पार्क को ओर अधिक सुव्यवस्थित ढंग से विकसित किया जा रहा हैं। इससे रंगीन फंव्वारे का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। इस फंव्वारे के संचालन होने से पार्क में घूमने वाले लोगों को आनंद की अनुभूति होगी।

आयुक्त माहेश्वरी ने बताया कि इस पार्क में शीघ्र ही जोगींग ट्रेक एवं बैंचेज ,फुलवारी एवं दस-दस फीट के पेड़ लगाए जाएगें। इसके साथ ही अण्डर ग्राउण्ड लाईट की सुंदर व्यवस्था की जाएगी और पार्क के समस्त गेट बंद कर हनुमान चौराहे के हाईमास्क लाईट की तरफ भव्य दरवाजा बनाया जाएगा। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top