बेटी के जन्म पर बजाएंगी थाली
बाडमेर।
मैं बेटी हूं और हर उस बेटी के लिए शपथ लेती हूं, जो इस दुनिया में कदम रखने वाली है। उसके आगमन पर अब मैं थाली बजाउंगी, हर साल उसका जन्मदिन मनाउंगी और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करुंगी। ये शपथ मंगलवार को अंतरीदेवी राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने ली और उन्होंने दोहराया कि वे इस अभियान के साथ जुड़कर बेटियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। यह अनूठा कार्य संभव हो सका, पधारो म्हारी लाडो जागरूकता महाअभियान के जरिए, जिसके तहत मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने बताया कि विभाग के आईईसी अनुभाग, केयर्न इंडिया, स्माईल फाउंडेशन व हेल्पेज इंडिया के तत्वावधान में पधारो म्हारी लाडो जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अंतरीदेवी बालिका विद्यालय में किया गया। जहां छात्राओं ने बेटी बचाने, बेटियों के जन्म पर थाली बजाने, बेटियों का जन्मदिन मनाने और आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिए शपथ ली। सभी छात्राओं को स्कूल की ही छात्रा परमेश्वरी ने शपथ दिलाई। छात्राओं ने अभियान के साथ जुड़कर कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ निरंतर मुहिम चलाने का संकल्प लिया। इस मौके पर हेल्पेज इंडिया के केदार शर्मा ने कहा कि अभियान तभी सफल होगा, जब युवा इसमें भागीदारी निभाएंगे। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने कहा कि शपथ लेने के साथ ही यह सुनिश्चित करें कि जब भी किसी के यहां बेटी पैदा हो थाली जरूर बजाएंगे और अपने परिवार सहित अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे। स्माईल फाउंडोन के संजय जोाी ने अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अध्यापिका सुाीला दवे, जयमाला, प्रमिला चौधरी सहित सभी स्टाफ मौजूद था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें