भारत की दरियादिली, लौटाएगा पाक सैनिक का शव
श्रीनगर।
भारतीय सीमा के अंदर घुसे पाकिस्तान सैनिक को भारतीय सेना ने मार गिराया। पाकिस्तान की तरफ से सीमा उल्लंघन की कोशिश का यह एक और मामला था जिसको नाकाम कर दिया गया। हालांकि पाकिस्तान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पाक फौजी गलती से एलओसी पार कर गया था, जिसके बाद भारतीय फौज ने उसको गोली मार दी।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर को नौशेरा सेक्टर में भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए पाक फौजियों को भारतीय सेना ने ललकारा था। लेकिन पाक फौजियों की तरफ से की गई फायरिंग के बाद वहां गश्त लगाते भारतीय फौजियों ने भी इसका जवाब दिया। इसमें एक पाक फौजी की मौत हो गई। इस शव को पाकिस्तान को सौंप दिया जाएगा।
गौरतलब है कि एलओसी पर पाक की तरफ से लगातार सीमा और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जाता रहा है। जनवरी में पाकिस्तान फौज द्वारा दो भारतीय फौजियों के सिर कलम करने के बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंधों में गिरावट आई है। पाकिस्तान की तरफ से अब तक करीब पांच बार एलओसी का उल्लंघन करने की बात सामने आई है, जिसका पाकिस्तान ने हर बार खंडन किया है।
इससे पहले पाकिस्तान ने कहा था कि भारतीय फौज की तरफ से भी एक बार पाक फौजियों के शवों से अमानवीय व्यवहार किया गया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें