पेट्रोल 1.50 रु व डीजल 45 पैसे प्रति लीटर महंगा
नई दिल्ली। 
Petrol, Diesel prices hiked againबजट सत्र से पहले ही पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि किए जाने से आम लोगों में बेचैनी बढ़ गई हैं। शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 1.50 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल के दाम में 45 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया कर दिया गया हैं। बढ़े हुए दाम आज आधी रात से लागू हो जाएंगें। डीजल की कीमत बढ़ने से महंगाई और बढ़ सकती है।

पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी पर देश की दिग्गज तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चेयरमैन आरएस बुटोला ने इस बारे में कहा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं और अभी पेट्रोल घाटा पर बेचा जा रहा है। सरकार ने हाल ही में तेल कंपनियों को डीजल की कीमत हर महीने पचास पैसे बढ़ाने की इजाजत दे दी थी। इस बारे में बुटोला ने बताया कि तेल कंपनियां इस समय डीजल पर 9.22 रुपये और केरोसिन पर 31.60 रुपये प्रति लीटर का घाटा उठा रही हैं। कंपनियों को सब्सिडी वाली रसोई गैस पर प्रति सिलेंडर 481.03 रुपये का नुकसान हो रहा है। इस वजह से तेल कंपनियों को रोजाना 400 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top