गर्ल्र्स रॉक बैंड को धमकियां,केस दर्ज
श्रीनगर।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को लड़कियों के म्यूजिक बैंड प्रगाश के खिलाफ ऑनलाइन आपत्तिजनक बातें व हत्या की धमकी पोस्ट करने के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने यह कार्रवाई इस बैंड के खिलाफ एसएमएस पर दी गई धमकी के बाद की है। रॉक बैंड के खिलाफ सोमवार को जम्मू कश्मीर के प्रमुख मुफ्ती ने फतवा भी जारी किया था। इसके बाद इन लड़कियों ने गाने से तौबा करने का निर्णय किया था।
स्कूल की तीन छात्राओं के इस रॉक बैंड को उसके खिलाफ नफरत अभियान झेलना पड़ा है। जम्मू कश्मीर के प्रमुख मुफ्ती बशीरूद्दीन ने लड़कियों के गाने को इस्लाम विरोध बताते हुए उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था।
वहीं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लड़कियों को मिल रही धमकियों की जांच के आदेश दिए थे। उमर ने कहा था कि अगर लड़कियां गाना जारी रखना चाहती हैं तो उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें