"भंवरी" के विरोध में उतरी कांग्रेस 
इंदौर।
भंवरीदेवी के अपहरण और हत्या की कहानी पर बन रही फिल्म को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने विरोध का मोर्चा खोल लिया है। कांग्रेस का कहना है कि आगामी विधानसभा तथा लोकसभा चुनावों में भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए फिल्म का निर्माण हो रहा है। 
मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि पार्टी की ओर से मंगलवार को प्रशासन के समक्ष फिल्म निर्माण के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई जाएगी और कलेक्टर से फिल्म की शूटिंग को रोकने का अनुरोध किया जाएगा। यदि इसके बाद भी शूटिंग बंद नहीं हुई तो कार्यकर्ता सेट पर प्रदर्शन करेंगे। सलूजा का कहना है कि यदि चुनाव के दौरान फिल्म रिलीज हुई तो विश्वरूपम जैसे हालात बनेंगे। उनका कहना है कि वह सेंसर बोर्ड और हाईकोर्ट जाकर फिल्म के निर्माण पर रोक लगवाएंगे।
एक सप्ताह से चल रही है शूटिंग
गौरतलब है कि फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया ने भंवरी के किरदार पर केंद्रित फिल्म का निर्माण शुरू कर दिया है। फिल्म की यूनिट पिछले एक सप्ताह से इंदौर में खंडवा रोड के एक फार्म हाउस पर फिल्म के दृश्य फिल्मा रही है। फिल्म में भंवरी की भूमिका मल्लिका शेरावत निभा रही हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top