आज हो सकती राजे की घोषणा
जयपुर।
भाजपा सूत्रों के अनुसार कटारिया या तिवाड़ी नेता प्रतिपक्ष बन सकते हैं। आलाकमान ने राजे के साथ चतुर्वेदी, तिवाड़ी व कटारिया को संगठनात्मक फैसले लेने और संगठन की स्थिति व आगामी चुनाव की तैयारियों पर बात करने के लिए दिल्ली बुलाया है। दिल्ली में इन नेताओं की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता अरूण जेटली से मुलाकात होगी।
चुनाव तक का बनेगा रोडमैप
दिल्ली में ही इन नेताओं से चुनाव तक का रोडमैप बनाने पर भी चर्चा हो सकती है। इसमें प्रत्याशियों के चयन का आधार, टिकटों का वितरण, नेताओं के दौरे, कांग्रेस सरकार की कमियों को कैसे प्रदेश की जनता तक पहुंचाया जाए, इस बारे में बात हो सकती है।
वसुंधरा के साथ बैठक भी हो सकती है
सूत्रों के मुताबिक तीनों नेता दिल्ली पहुंचकर पहले वसुंधरा राजे के साथ बैठक कर सकते हैं। एक बैठक प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी के साथ भी होगी। इसके बाद प्रदेश के सभी नेता राजनाथ सिंह और अरूण जेटली से मिलेंगे और उनके साथ बैठक में लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल के भी रहने
की उम्मीद है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें