जैसलमेर, 12 फरवरी/केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्रीमती चन्द्रेशकुमारी ने ग्रामीणों से सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर विकास की मुख्य धारा में आने तथा ग्रामीण विकास को सुदृढ़ आधार प्रदान करने का आह्वान किया है।
केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्रीमती चन्द्रेश कुमारी ने मंगलवार को जैसलमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित समारोहों को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। इन कार्यक्रमों में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर, प्रधान वहीदुल्ला मेहर एवं मूलाराम चौधरी, ठा. नागेन्द्रसिंह, पोकरण नगरपालिकाध्यक्ष श्रीमती छोटेश्वरीदेवी सहित ग्राम पंचायतों के सरपंचों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किए।
केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्रीमती चन्द्रेशकुमारी ने पोकरण में क्षेत्रीय विधायक शाले मोहम्मद द्वारा विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में प्रदत्त 3 लाख रुपए धनराशि से निर्मित कुम्हार समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के साथ ही लोहारकी, अजासर, आसकन्द्रा, सत्याया, अवाय एवं चिन्नू ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का लोकार्पण किया। जबकि नाचना में 25 लाख की लागत से नवनिर्मित विश्राम भवन का लोकार्पण किया गया। इन सभी स्थानों पर केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्रीमती चन्द्रेशकुमारी ने फीता काटा तथा उद्घाटन पट्टिकाओं का अनावरण कर लोकार्पण किया।
ग्रामीणों की जागरुकता ही विकास का मूलाधार
इन समारोहों में अपने उद्बोधन में केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्रीमती चन्द्रेशकुमारी ने ग्रामीणों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि गांवों और गरीबों तथा हर प्रकार के जरूरतमन्दों के कल्याण के लिए ढेरों योजनाएं हैं जिनका लाभ लेने ग्रामीणों को पूरी जागरुकता से आगे आना चाहिए।
उन्होंने महानरेगा को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे ग्रामीणों की हैसियत में सुधार आया है और पलायन रुका है। इसके साथ ही फ्लेगशिप योजनाओं, निःशुल्क आवास, पशुओं एवं मनुष्यों की दवा योजना, अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, जननी शिशु सुरक्षा जैसी कई योजनाओं ने प्रदेश की तस्वीर बदल कर रख दी है।
शिक्षा को अपनाएं, नौकरियां पाएं
उन्होंने पश्चिमी राजस्थान में शिक्षा के प्रति विशेष जागरुकता पर जोर दिया और ग्रामीणों से कहा कि वे शिक्षा पर सर्वाधिक जोर दें ताकि स्थानीय लोग अधिक से अधिक संख्या में सरकारी नौकरियां पा सकें और यहां विभिन्न पदों के अक्सर खाली रहने जैसी समस्याएं समाप्त हो सकें। उन्होंने राजस्थान प्रदेश के बहुआयामी विकास का कीर्तिमान स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की और कहा कि आज राजस्थान योजनाओं के क्रियान्वयन तथा बहुमुखी विकास के मामले में देश के अग्रणी जिलों में शुमार है।
अधिकाधिक लोक सहभागिता जरूरी
उन्होंने मारवाड़ी लहजे में ग्रामीणों को आत्मीयता के साथ संबोधित किया और कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए हर स्तर पर पहल की जाए क्योंकि योजनाओं और कार्यक्रमों की कोई कमी नहीं है। इन सभी में ज्यादा से ज्यादा लोक सहभागिता होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि गांवों में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की स्थापना ने ग्रामीणों को संचार क्रांति से जोड़कर शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं और इस मायने में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के स्वप्न साकार हो रहे हैं।
चार साल में बेहिसाब उपलब्धियां
पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए अपने क्षेत्र में आगमन पर केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्रीमती चन्द्रेशकुमारी का स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार के चार साल के कार्यकाल में हुए ऐतिहासिक कार्यों को विस्तार से गिनाने के साथ ही पोकरण क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को सिलसिलेवार बताया और कहा कि इतना विकास इससे पहले दशकों में भी नहीं हो पाया। उन्होंने पोकरण में पेयजल प्रबन्धन के साथ ही 21 जीएसएस निर्माण तथा चिकित्सालय में चिकित्सा संसाधनों के विस्तार की चर्चा की और कहा कि अस्पताल में 50 से 75 शैय्याएं हो गई हैं जिसे और बढ़ाकर सौ शैय्याओं वाला अस्पताल किया जाएगा।
हर वर्ग के लिए विकास
उन्होंेने किसानों के हित में सरकार द्वारा लागू महत्त्वाकांक्षी योजनाओं की चर्चा की और कहा कि ब्याजमुक्त ऋण योजना, उप निवेशन क्षेत्र के किसानों के लिए ब्याजमाफी की छूट जैसे कार्य खूब लोकप्रिय रहे हैं। उन्होंने किसानों से इस प्रकार की तमाम योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ लेने की अपील की।
ग्रामीण विकास का सुनहरा दौर
जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर ने ग्रामीण विकास की गतिविधियों के माध्यम से आए बदलाव की चर्चा की और कहा कि सरकार ने ग्रामीण विकास की जो योजनाएं चलायी हैं उनकी बदौलत आज गांवों का विकास नए कीर्तिमान छूने लगा है। प्रधानों वहीदुल्ला मेहर एवं मूलाराम चौधरी ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ ही पंचायतीराज सशक्तिकरण एवं ग्राम्य विकास के तमाम आयामों पर चर्चा की।
श्मशान घाट चारदीवारी के लिए पांच लाख की घोषणा
पोकरण में उन्होंने वहां बिताए गए बचपन की स्मृतियांें की याद ताजा की और क्षेत्रवासियों से अपने अनुभव बांटें।पोकरण में केन्द्रीय संस्कृति मंत्री ने संबोधित करते हुए विकास का लाभ पाने के लिए शिक्षा और सजगता अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कुम्हार समाज के श्मशान घाट की चारदीवारी के लिए सांसद मद से पांच लाख रुपए की धनराशि प्रदान किए जाने की घोषणा की। समाज की ओर से मोतीलाल ने आभार जताया।
ग्राम्यांचलों में भावभीना स्वागत
गांवों में केन्द्रीय संस्कृति मंत्री का ढोल-नगाड़ों, गुलदस्तों, पुष्पहारों, शालों आदि से भावभीना स्वागत किया और मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों में आगमन पर अभिनंदन किया।केन्द्रीय संस्कृति मंत्री का पोकरण में गोमट सरपंच इस्माईल खां मेहर, लोहारकी में सरपंच रईसा बानू, उपसरपंच मदन सेन, समाजसेवी एड्वोकेट रतन पुरोहित, छायण सरपंच मनोहरसिंह,आसकन्द्रा में सरपंच मूली कंवर, पूर्व सरपंच प्रभुराम एवं रतनसिंह, अजासर में सरपंच सपना कंवर,उपसरपंच अमानसिंह, सत्याया में सरपंच समदा देवी, समाजसेवी इन्द्रसिंह, हुकुमसिंह, नाचना में सरपंच चांदकंवर, समाजसेवी शिवनारायण चाण्डक, सत्यनारायण, उपसरपंच जलालदीन, अवाय में सरपंच अजयपालसिंह, चिनू में सरपंच नबू खां सहित विभिन्न स्थानों पर सरपंचों, उप सरपंचों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों ने भावभीना स्वागत किया।
समारोहों में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीश गौड़, विकास अधिकारी रमेशचन्द्र माथुर एवं छोगालाल विश्नोई सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें