व्यापक प्रचार प्रसार को 3 मार्च को पर्यटन सेमीनार का आयोजन 
बाडमेर।
जिले की लोक कला एवं संस्कृति को उजागर करने के उदृेश्य से तीन दिवसीय थार महोत्सव का आयोजन लाभ पंचमी के मौके पर 6 नवम्बर से किया जाएगा। इस महोत्सव के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए 3 मार्च को पर्यटन सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। 
जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में मंगलवार को पर्यटन समिति कीे बैठक आयोजित की गई जिसमें पर्यटन गतिविधियों के बारे में व्यापक चर्चा की गई। जिला कलेक्टर ने इस मौके पर निर्देश दिए कि तीन दिवसीय थार महोत्सव लाभ पंचमी के मौके पर आने वाले पर्यटन बूम के दौरान किया जाए। इस दौरान गुजरात तथा महाराष्ट्र से आने वाले स्वदेशी पर्यटकों तथा विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाए। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि इस महोत्सव के लिए अभी से प्रचार प्रसार के तहत तीन मार्च को महाबार में एक दिवसीय विभिन्न पर्यटक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें महाबार में एक पर्यटक सेमीनार आयोजित होगा जिसमें नवम्बर में आयोजित होने वाले थार महोत्सव की विभिन्न गतिविधियों से पर्यटन व्यवसायियों को अवगत कराया जाएगा। इस दौरान बाडमेर जिले की भौगोलिक तथा पर्यटन स्थलों से संबंधित एक चित्र प्रदशर्नी का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सायं काल में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तथा कार्यक्रम स्थल पर कला एवं हस्तिशल्प से संबंधित उत्पादों को भी प्रदिशर्त किया जाएगा। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, भूमि अवाप्ति अधिकारी जितेन्द्र ओझा, पर्यटन व्यवसायी पुरूषोतम खत्री के अलावा संबंधित उपस्थित थे। 

थार महोत्सव 2013 फोटो प्रतियोगिता हेतु प्रविश्टियां आमन्ति्रत 
बाडमेर, 19 फरवरी। जिले की सांस्कृतिक धरोहर, पर्यटन स्थल, धार्मिक आस्था एवं परम्पराओं से देशी विदेशी पर्यटकों को रूबरू करने के लिए नवम्बर, 2013 में आयोजित होने वाले थार महोत्सव 2013 में फोटोग्राफरों से बाडमेर जिले के पर्यटन स्थलों की फोटो आमन्ति्रत की गई है। फोटो प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेश्ठ आने वाले फोटोग्राफरों को सम्मानित किया जाएगा। 
जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने बताया कि बाडमेर जिले के पर्यटन स्थल एवं धार्मिक पर्यटन पर फोटो आमन्ति्रत किए गए है। फोटो प्रतियोगिता हेतु बाडमेर क्षेत्र के पर्यटन स्थलों के 10 ग 12 साईज के फोटो प्रस्तुत करने होंगे। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी फोटो जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाडमेर में डाक द्वारा अथवा व्यक्तिशः 28 फरवरी,2013 तक किसी भी कार्य दिवस में भिजवा सकते है। प्रतियोगिता में आमन्ति्रत फोटो की तीन मार्च को आयोजित पर्यटन सेमीनार के दौरान प्रदशर्नी लगाई जाएगी। साथ ही फोटो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले फोटोग्राफर को 21सौ रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर आने वालो को 15सौ रूपये तथा तृतीय स्थान पर आने वाले फोटोग्राफर को 11 सौ रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top