'मुझसे इश्क करो,नहीं तो मरवा दूंगा' 
जयपुर। 
'आप मेरे से प्रेम करो, मैं आपको सभी ऎशो आराम दूंगा और नहीं मानी तो जान से मरवा दूंगा।' सिरफिरे युवक की ऎसी धमकियों से परेशान सेशन कोर्ट की एक महिला अघिवक्ता ने इस्तागासे से सदर थाना में मामला दर्ज कराया है। 
home newsजानकारी के मुताबिक पिछले एक-डेढ़ महीने से लालाराम उर्फ राहुल नाम का व्यक्ति महिला अघिवक्ता को लगातार मोबाइल पर फोन कर परेशान कर रहा है। यही नहीं दोस्ती न करने पर वह महिला वकील को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। 
इस्तगासे में पीडिता ने बताया कि आरोपी व्यक्ति कहता है 'मैंने आपकी फोटो व पता मालूम कर लिया है,मेरे से प्रेम संबंध नहीं बनाए तो आपको जान से मरवा दूंगा।' पीडिता ने जब आरोपी को बताया कि वह विवाहिता है, तब भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पीडिता ने जब उसका फोन उठाना बंद कर दिया तो वो अश्लील व धमकी भरे मैसेज करने लगा।
साथी अघिवक्ता को भी धमकाया
आरोपी के फोन कॉल्स से परेशान पीडिता ने अपने साथी अघिवक्ता को पीड़ा बताई। साथी ने आरोपी के मोबाइल पर बात की तो उसने उन्हें धमकाया और गालियां दीं। पीडिता के इस्तगासे पर सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने जांच शुरू कर दी है। गुप्ता ने बताया कि आरोपी के मोबाइल नंबर अलवर से ट्रेस हुआ है, उसको पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top