महादान के शब्दों को चरित्रार्थ किया लॉयन्स क्लब
हफ्ते की बात न्यूज़ बाड़मेर 
64 वें गणतंत्र दिवस पर लॉयन्स क्लब बाड़मेर द्वारा 26 जनवरी 2013 को लॉयन्स क्लब बाड़मेर कार्यालय में ध्वजारोहण कर मिठाई वितरण कर उसी दिन उघमिता केन्द्र केयर्न एनर्जी उत्तरलाई रोड़ में रक्तदान शिविर करते हुए रक्तदान महादान के शब्दों को चरित्रार्थ किया लॉयन्स क्लब बाड़मेर, केयर्न एनर्जी , धारा संस्थान एंव हेल्पेज इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में ।  
लॉयन्स क्लब बाड़मेर के सचिव मुकेश वडेरा ने बताया की 64 वें गणतंत्र दिवस पर लॉयन्स क्लब बाड़मेर द्वारा केयर्न एनर्जी, धारा संस्थान एंव हेल्पेज इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में उधमिता केन्द्र केयर्न एनर्जी उत्तरलाई रोड़ पर राजकिय चिकित्सालय बाड़मेर के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें केयर्न एनर्जी, धारा संस्थान, हेल्पेज इंडिया एंव लॉयन्स क्लब बाड़मेर के सदस्यों के साथ महिलाओं एवं बालिकाओं ने भी रक्तदान कर 39 युनिट रक्तदान राजकिय चिकित्सालय ब्लड बैक को भेंट किया। 
लॉयन्स क्लब बाड़मेर अध्यक्ष महेन्द्र जैन ने बताया की लॉयन्स क्लब बाड़मेर द्वारा वशर 2012-13 में तीन रक्तदान कैम्प आयोजित किये गये जिसमें कुल 162 युनिट रक्तदान करवाकर राजकिय चिकित्सालय बाड़मेर ब्लड बैक को उपलब्ध करवाया। 
केयर्न एनर्जी से वरिश्ठ प्रबंधक वरूणिका जॉर्ज द्वारा रक्तदान कर बताया की रक्तदान के लिये महिलाओं एंव बालिकाओं को आगे आना चाहिए। महिलाओ एंव बालिकाओं द्वारा रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी या बिमारी नही होती है। उन्होंने सभी क्लबों को महिलाओं एंव बालिकाओं को रक्तदान के लिये प्रोत्साहित करने के लिये शिविर आयोजित करने के लिये प्रेरणा दी। 
इस अवसर पर में लॉयन पारसमल सिंधवी , कमलकिशोर सिहल , वीरचंद वडेरा , किशनलाल वडेरा, अशोक गोयल, केयर्न एनर्जी से कार्यक्रम अधिकारी केयर्न इंडिया सीईसी सुमन तालुकदार, केयर्न एनर्जी के पदाधिकारी, धारा संस्थान से महेश पनपालिया, हेल्पेज इंडिया से केदार शर्मा, स्माइल फाउंडेशन से संजय जोशी, प्रमुख आई सी ब्युरो से विनोद विश्नोई एंव इन संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top