रैली निकाल पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन 
बाडमेर
बुधवार की रोज जटिया समाज के अध्यक्ष मोहनलाल गोसाईवाल के नेतृत्व में जटिया समाज के सैकड़ो लोग स्थानीय हनुमान मंदिर चौहटन रोड़ से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जटिया समाज का युवक लालू उर्फ लालचंद पुत्र हरजीराम जटिया निवासी जटियो का पुराना वास बाड़मेर को रंग रौगान का कार्य करवाने के लिए मोडाराम उर्फ पारसमल पुत्र केसरीमल निवासी बाड़मेर 20 नवम्बर को बालेरा गांव लेकर गया। उसकें बाद 24 नवम्बर की दोपहर को लालू के गायब होने की सूचना देते हुए मोडाराम व मकान मालिक वीरसिंह लालू के घर पहुंचकर पैसे, कपड़े व चप्पल दे दियें। और कहा कि लालचंद रात को गायब हो गया हैं। उसकें बाद सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। परन्तु अभी तक लालू का पता नही चल पाया हैं। 
ज्ञापन में मांग की गई हैं कि लालचंद का तत्काल पता लगवाकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायें। इस दौरान जटिया समाज के महामंत्री भेरूसिंह फुलवारिया, मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा, अखिल भारतीय रैंगर महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री छगनलाल जाटव, जटिया समाज के कोषाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल, श्यामलाल सुवांसिया, बलदेव फुलवारिया, नरसिंग नवल, पदमाराम, सोनाराम खोरवाल, तिलोकचंद गोसाईवाल, लेखराज, शंकरलाल, पूर्णदास, लक्ष्मण कुर्डिया, शंभूलाल, चन्द्रशोखर, नेमीचंद, ताराचंद, दुर्गाराम, जीयाराम, रेखाराम , कानाराम, खेराजराम, भीमराज, पूनमचंद, दयालचंद, दूदाराम,राजेन्द्र, अशोक, मूलाराम, गुलाबचंद मुण्डोतिया, मोडाराम, हरि ओम जाटोल, चंदन जाटोल, भीखाराम, लीलाराम, सुरेश जाटोल, शिवलाल, हरजीराम सहित जटिया समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top