सभी पार्टियां सवर्ण आरक्षण की बात करतीं हैं, पर लागू नहीं करतीं : कालवी 


बाड़मेर
loading...'भाजपा हो या कांग्रेस या फिर दूसरा कोई दल, सभी पार्टियां सवर्ण आरक्षण की बात तो करतीं हंै, लेकिन अमल कोई नहीं करता। संविधान में दिए गए समानता के अधिकार को राजनीतिज्ञों ने गड़बड़ा दिया है। राजनीतिज्ञों की इच्छाशक्ति में कमी है।' यह बात मंगलवार को श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक सदस्य लोकेंद्रसिंह कालवी ने प्रेस कांफ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के समय महात्मा गांधी ने कमजोर व मजदूर वर्ग के लिए आरक्षण की बात कही थी और डॉ. अंबेडकर ने इसे दस वर्ष से अधिक नहीं चलने देने की बात कही। इसके बावजूद आज भी आरक्षण जारी है। हाल ही में चुरू में जाट महासभा की ओर से करणी सेना को बैन किए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि समाज हित में कार्य करने वाली संस्था पर बैन लगाने का कोई आधार ही नहीं हो सकता। 

मैं तीसरे मोर्चे में भागीदार नहीं 
विधानसभा चुनाव में समर्थन के प्रश्न पर कालवी ने कहा कि अभी चुनाव को काफी समय है। वसुंधरा सरकार ने अपने 5 साल में कुछ नहीं किया और गहलोत ने भी 4 साल के बाद कोई खास फैसला नहीं दिया। तीसरे मोर्चे के गठन के विषय में उन्होंने कहा मैं इस विषय पर चर्चा नहीं करना चाहता और ना ही मैं इसमें भागीदार हूं। 

ऐतिहासिक तत्वों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं 
उन्होंने 'जोधा अकबर' फिल्म का हवाला देते हुए कहा कि करणी सेना की स्थापना का लक्ष्य महज आरक्षण के लिए नहीं बल्कि ऐतिहासिक, सामाजिक व राजनीतिक हितों की रक्षा करना है। इनमें से आरक्षण सहित अन्य सभी मुद्दों में संगठन को शत प्रतिशत सफलता मिली है। लेकिन आज भी कांग्रेस, भाजपा व बसपा सहित अन्य पार्टियों में सक्रिय राजेंद्रसिंह व मनोज न्यांगली जैसे नेताओं को दबाने जैसी घटनाएं हो रही हंै। इसलिए करणी सेना के कार्यकर्ता इनके खिलाफ हमेशा लड़ते रहेंगे। 
स्वाभिमान रैली जयपुर में 

कालवी ने कहा आरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर 13 जनवरी को जयपुर के भवानी निकेतन में विराट स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले 16 दिसंबर को कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन इस दिन ब्राह्मणों की ओर से भवानी निकेतन में ही आरक्षण को लेकर कार्यक्रम के कारण करणी सेना के कार्यक्रम 13 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इससे पहले 22 दिसंबर को जयपुर में छात्रसंघ व पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा। 



0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top