फिर ख्वाजा के दर पर कैटरीना कैफ 
अजमेर। 
katrina kaif in ajmer sharifबॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ मंगलवार को अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंची। सूत्रों के मुताबिक कैटरीना सुबह करीब 6.30 बजे दरगाह पहुंची। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'जब तक है जान' की सफलता के लिए दुआ मांगते हुए चादर चढ़ाई और मन्नत का धागा बांधा।कैटरीना ने काले रंग की सलवार कमीज पहन रखी थी। इस मौके पर उनके साथ सहेली रेशमा भी थी। कैटरीना ज्यादा समय तक दरगाह में नहीं रूकी और जल्द ही मुंबई लौट गई।कैटरीना पिछले पांच वर्ष से लगातार अजेमर शरीफ आ रही है। कैटरीना जब 'नमस्ते लंदन' फिल्म की शूटिंग के दौरान छोटे कपड़े पहनकर दरगाह गई थी तब काफी विवाद हुआ था। उन्हें दरगाह प्रबंधकों और सेवकों के गुस्से का सामना करना पड़ा था। दरगाह प्रबंधन ने फिल्म निर्माता विपुल शाह को अनुमति लिए बगैर शूटिंग के लिए कारण बताओ नोटिस थमा दिया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top