बीसीसीआई से क्यों खफा है शर्मिला? 
नई दिल्ली। 
गुजरे जमाने की एक्ट्रेस और दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की पत्नी शर्मिल टैगोर इन दिनों बीसीसीआई से नाराज चल रही है। शर्मिला इसलिए नाराज है क्योंकि बीसीसीआई उनसे किए गए वादे से मुकर रही है। बीसीसीआई ने शर्मिला से वादा किया था कि इंग्लैण्ड के खिलाफ सीरीज को पटौदी ट्रॉफी नाम दिया जाएगा लेकिन एक साल बाद भी वादा पूरा नहीं किया गया है। बीसीसीआई एक और वादा पूरा नहीं कर रही है। एक साल पहले बीसीसीआई ने पटौदी मेमेरियल लेक्चरर स्थापित करने का वादा किया था लेकिन बोर्ड अभी तक यह वादा भी पूरा नहीं कर पाया है। वादा पूरा नहीं करने पर नाराज शर्मिला ने बोर्ड के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को पत्र लिखा है। इसमें उनको किए गए वादे की याद दिलाई गई है। शर्मिला ने पत्र में लिखा है कि आपको इस बारे में पता होगा कि अगले हफ्ते इंग्लैण्ड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। मुझे पता चला है कि इंग्लैण्ड क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को ट्रॉफी को ऑफिशियल करने के लिए लिखा है। 
आपने आश्वासन दिया था कि संबंधित लोगों को आपने मामले को आगे बढ़ाने के लिए कहा है। आपको पता होगा कि इस मामले को एक साल हो चुका है। टेस्ट सीरीज शुरू होने में बहुत कम वक्त बचा है। आपको मेरे उस ई मेल के बारे में पता होगा जिसमें ओवल में टेस्ट सीरीज खत्म होने के मौके पर निराशा जताई गई थी और मामले को आगे ले जाने का अनुरोध किया गया था। मुझे उम्मीद है कि आप कार्रवाई करेंगे और जल्द से जल्द मुझे फैसले के बारे में जानकारी देंगे। सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई पटौदी ट्रॉफी नाम रखने पर राजी है लेकिन वह इस बात पर राजी नहीं कि पटौदी की पत्नी और उनके बेटे बेटियां सीरीज जीतने वाले को ट्रॉफी दें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top