"गलत था गर्भवती सीता को निकालना"
नई दिल्ली।
भाजपा नेता विनय कटियार भी राज्यसभा सांसद रामजेठमलानी के सुर में सुर मिलाते दिख रहे हैं। जेठमलानी ने राम को बुरा पति बताया था। जेठमलानी के इस बयान पर कटियार ने कहा कि वह इस बात से सहमत है कि माता सीता को घर से नहीं निकालना चाहिए था।
कटियार ने कहा कि जेठमलानी का नाम सीताराम होता तो अच्छा होता क्योंकि इसमें पति और पत्नी दोनों का नाम है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने किस संदर्भ में यह बात कही थी लेकिन ये बात सच है कि सीता माता गर्भवती थी और उन्हें घर से नहीं निकालना चाहिए था। उधर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि रामजेठमलानी का नाम राम से शुरू होता है। अगर वो भगवान राम से अपरिचित हैं तो मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता।
यह कहा था जेठमलानी ने
गुरूवार को दिल्ली में प्रेस क्लब में पुरूष-महिला के संबंधों पर लिखित एक पुस्तक का विमोचन करते हुए जेठमलानी ने कहा कि राम एक बुरे पति थे,एक मछुआरे के कहने मात्र से उन्होंने अपनी पत्नी सीता का त्याग करते हुए छोड़ दिया। उन्होंने लक्ष्मण को इस मामले में राम से भी बेकार करार दिया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें