जयपुर में 'नीलम' का असर
जयपुर।
दक्षिणी भारत में जानलेवा चक्रवाती तूफान नीलम का असर अब प्रदेश के मौसम पर भी दिखाई देने लगा है। शुक्रवार को कम दबाव का क्षेत्र बनने पर प्रदेश में कोहरा छा गया और सूर्यदेव भी मंद पड़ गए ।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कोहरे की चादर अगले सप्ताह तक बिछी रह सकती है वहीं हवा का पैटर्न उत्तर पूर्वी होने व पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर दिवाली से पूर्व बौछारें भी पड़ सकती हैं। शुक्रवार सुबह जयपुर शहर कोहरे के आगोश में लिपटा रहा। सूर्योदय के बाद भी कोहरा नहीं छंटा और हल्की ठंडक का अहसास हुआ।
मौसम विभाग ने शहर में आए इस बदलाव के लिए चक्रवाती तूफान नीलम को जिम्मेदार ठहराया है। शुक्रवार सुबह मौसम के इस पलटे मिजाज से हालांकि शहर के रात का पारा दो डिग्री उछलकर 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ वहीं सुबह नौ बजे दिन का तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दिन में हवा की रफ्तार बढ़ने पर कोहरा छंटने की उम्मीद जताई गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें