बाल ठाकरे की सेहत में सुधार-उद्धव
मुंबई।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुरूवार को बाल ठाकरे से मुलाकात की थी। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल गुरूवार को बाल ठाकरे का हाल चाल जानने मातोश्री पहुंचे थे लेकिन उनकी ठाकरे से मुलाकात नहीं हो पाई क्योंकि वे सो रहे थे। इसके बाद भुजबल ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।
दोनों के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। इसके बाद भुजबल ने राज ठाकरे को शिवसेना सुप्रीमो की बिगड़ती सेहत के बारे में जानकारी दी थी। राज ठाकरे अपनी पत्नी शर्मिला के साथ बाल ठाकरे के हालचाल जानने मातोश्री पहुंचे। छगन भुजबल एक वक्त शिवसेना के बड़े नेता था। 1990 में उन्होंने शिवसेना छोड़ दी और एनसीपी में शामिल हो गए।
अक्टूबर में भी राज ठाकरे ने शिवसेना सुप्रीमो से मुलाकात की थी। सांस लेने में तकलीफ के कारण बाल ठाकरे को 24 जुलाई को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी,गोपीनाथ मुंडे,एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार,मनसे प्रमुख राज ठाकरे,शिवसेना नेता मनोहर जोशी,सुभाष देसाई और आरपीआई नेता रामदास अठावले ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें