भाजपा ने आरक्षण के मामले में धोखा किया : कालवी 
जोधपुर
राजपूत समाज के नेता व राजपूत करणी सेना के प्रधान संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने राजपूत, ब्राह्मण, वैश्य, सिंधी, पंजाबी, कायस्थ, शेख, बोहरा व पठान जैसी नौ कौम के साथ आरक्षण के मामले में धोखा किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पिछले डेढ़ माह से मृत प्राय: पड़े आरक्षण के मुद्दे को अब फिर उठाने और इन नौ जातियों के साथ धोखा करने वाले राजनीतिक दलों को संख्या बल की ताकत दिखाने का समय आ गया है। 
कालवी शुक्रवार को स्थानीय आरटीओ कार्यालय के पास स्थित जगदंबा माता के मंदिर में स्थित सभा भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कालवी ने जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अटलबिहारी वाजपेयी ने जाटों को आरक्षण देकर राजपूत-ब्राह्मण-वैश्य सहित प्रमुख 9 जातियों, जिनके प्रदेश में 80 फीसदी वोटर हैं, को आरक्षण के मामले में धोखा दिया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे को घोषणा पत्र में तो शामिल कर लिया, लेकिन आरक्षण देने की इच्छा शक्ति नहीं जुटा पा रहे हैं। ऐसे में 13 जनवरी को राजधानी जयपुर में राजपूत करणी सेना रैली कर ताकत दिखाएगी। इस रैली को आयोजित करने के पीछे आरक्षण मुख्य उद्देश्य है। इसके साथ कल्याणसिंह कालवी की जयंती, करणी सेना में नए नेतृत्व से अवगत कराने सहित चार प्रमुख उद्देश्यों के तहत स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इससे पहले 16 दिसंबर को ब्राहाण इस संबंध में रैली कर रहे हैं। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top