ओल्ड कैंपस में छात्रा से बदसलूकी के बाद पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग
जोधपुर
जेएनवीयू में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को छात्राओं ने कुलपति प्रो. बीएस राजपुरोहित का घेराव किया। उनका कहना था कि विश्वविद्यालय छात्राओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्राओं ने कुलपति प्रो. बीएस राजपुरोहित को ज्ञापन भी सौंपा। छात्राओं का कहना था कि पिछले पांच वर्षों में इस प्रकार की कई घटनाएं होती रही हैं। छात्राओं की सुरक्षा को लेकर जब भी सवाल उठते हैं तो विश्वविद्यालय प्रशासन पुख्ता प्रबंध का आश्वासन देता है, लेकिन थोड़े दिन बाद व्यवस्थाएं फिर लचर हो जाती हैं। गुरुवार को हुई घटना को उन्होंने शर्मनाक बताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं हुए तो वे उग्र प्रदर्शन पर उतरेंगी। इस अवसर पर दिव्या गहलोत, चेतना सिंह चारण, रक्षिता खींची, मेघा राठौड़, शारदा, टीना, इंद्रा, संजना व राधिका सहित कई छात्राएं मौजूद थीं।
कॉलेज के बाहर हालात और भी खराब
केएन कॉलेज के छात्रावास में रहने वाली प्रतिभा चौधरी कहती हैं कि कॉलेज के अंदर तो वह काफी सुरक्षित है, लेकिन पुलिस चौकी होने के बावजूद गेट के बाहर और बस स्टैंड पर मनचले आवारा लड़के खड़े रहते हैं जो लड़कियों को परेशान करते हैं। वहीं हॉस्टल में ही रहने वाली नेहा मालवीय कहती है कि वह जब भी सिटी बस में सफर करती हैं तो स्वयं को असुरक्षित महसूस करती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें