अधिकारी जन समस्याओं से प्राथमिकता से करें निस्तारण
पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में लाएं सुधार, अधिकारी बरतें गंभीरता
जैसलमेर, 8 नवम्बर/जिला प्रमुख अब्दुला फकीर की अध्यक्षता में गुरुवार को डीआरडीए सभागार में जिला परिषद की आम बैठक आयोजित हुई जिसमें विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद,जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर शुचि त्यागी, जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी, सम समिति प्रधान श्रीमती लक्ष्मीकंवर, सांकड़ा समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर के साथ जिला परिषद सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
हैण्डपंपों की हो समय पर मरम्मत
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे पोकरण क्षेत्र में हैण्डपंप मरम्मत का कार्य ठेकेदार के माध्यम से करवाना सुनिश्चित करें ताकि हैण्ड पंप खराब होते ही उसे तत्काल दुरस्थ किया जाकर पेयजल आपूर्ति सुचारु बनायी जा सकें। उन्होंने बकाया जल परिवहन के भुगतान सरपंचों को शीघ्र करने के निर्देश दिये।
समय पर भेजें अनुपालना रिपोर्ट
जिला प्रमुख ने अधिकारियों द्वारा जिला परिषद की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बतायी गई समस्याओं के संबंध में विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की अनुपालना रिपोर्ट देरी से प्रस्तुत करने को गंभीरता से लिया एवं हिदायत दी कि भविष्य में समय पर अनुपालना रिपोर्ट पेश करें।
सड़कों का कराएं पेचवर्क
जिला प्रमुख ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि वे केरालिया सड़क निर्माण के लिये शीघ्र ही टैंण्डर की कार्यवाही कर कार्य प्रारंभ करें वहीं जैमला, तिब्बनसर, ऊजला से झलारिया सड़क की मरम्मत करवाने पर जोर दिया।
ढाँणियों को जोड़ें बिजली से
पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सांकड़ा समिति क्षेत्र में मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना में गांवों व ढांणियों को बिजली से जोड़े वहीं घरेलू कनेक्शन से शेष रही ढांणियों को भी विद्युत उपकरण की उपलब्धता करवा कर उन्हें भी बिजली से जोड़े।
समय पर हो बीएडीपी के कार्य
उन्होंने बीएडीपी में विभागों द्वारा समय पर कार्य नहीं करने को गंभीरता से लिया एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे जिस स्तर पर अधिकारी कीे लापरवाही हो उसके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करें। उन्होंने जालूवाला जी.एस.एस के कार्य को कराने पर विशेष जोर दिया।
सामान्य आवंटन की कार्यवाही करें
उन्होंने अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन को कहा कि जिले में सामान्य आवंंटन के लिये जो आवेदन-पत्र आए हैं उनके फोटो फार्म जांच करवा कर प्राथमिकता के आधार पर भूमि आवंटन की कार्यवाही करें। उन्होंने सहायक निदेशक कृषि विस्तार को कहा कि वे जिले में लगे मौसम यंत्रों की जांच कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें एवं यह सुनिश्चित करें कि सिंचित क्षेत्रों में सभी जगह मौसम यंत्र लग जायें।
पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुधारें
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने बैठक में हेमा, नगा, सुल्ताना, काकाब, नवलसिंह की ढांणी,सादक की ढांणी में पेयजल समस्या के बारे में अवगत कराते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियो को कहा कि इन गांवों में पेयजल आपूर्ति में सुधार लाएँ। उन्होंनें मलेरिया रोकथाम के लिये सभी गांवों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराने, सुल्ताना जी.एस.एस कार्य को तीव्र गति से कराने , उपनिवेशन क्षेत्र में पात्र खातेदारों को खातेदारी अधिकार देने पर विशेष जोर दिया।
समस्याओं का हो प्राथमिकता से निस्तारण
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बतायी गई समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिये कि जिले में जहां भी पेयजल की समस्या मिले वहां तत्काल पीने का पानी उपलब्ध कराएं। उन्होेंने कहा कि पेयजल वितरण व्यवस्था में जो कर्मचारी लापरवाही बरते उसके खिलाफ कार्यवाही करें।
अंतिम छोर के काश्तकार को मिले सिंचाई का पूरा पानी
जिला कलक्टर ने नहर परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिये कि नहरी क्षेत्र में रबी फसल के लिए अंतिम छोर तक के किसानों को सिंचाई का पानी मिले इसके लिए पुख्ता व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि जल वितरण व्यवस्था में किसी प्रकार की ढ़िलाई नहीं बरते। उन्होंने उपनिदेशक पशुपालन को निर्देश दिये कि पशुओं की बीमारी के सम्बन्ध में सूचना मिलते ही तत्काल पशुचिकित्सक टीम भेज कर उपचार की व्यवस्था कराएँ।
कानून व्यवस्था की दी जानकारी
जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बैठक में बताया कि जिले में विभिन्न जगहों में हुई चौरियों के संबंध में पुलिस विभाग द्वारा पूरी जांच पड़ताल की जा रही हैं वहीं कहीं चौरियाँ खोली जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था सुचारु रुप से बनी हुई हैं।
पूरक प्लान का करें अनुमोदन
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल ने बैठक में गत अनुपालना रिपोर्ट का पठन किया। वहीं पंचायत समिति जैसलमेर व सम का महानरेगा पूरक प्लान, वार्षिक कार्ययोजना, 2012-13को अनुमोदन के लिये प्रस्तुत किया जिसे सदस्यों ने अनुमोदित किया।
सदस्यों ने रखी समस्याएँ
बैठक में जिला परिषद सदस्य डूंगरसिंह, रशीद मोहम्मद, अमरदीन , श्रीमती किरण कँवर, छोगाराम,दीपाराम ने अपने क्षेत्र की पेयजल, विद्युत एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराया।
ये थे उपस्थित
बैठक में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन एफ.आर.सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे एवं उन्होंने अपने विभाग की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें