युवराज और भज्जी की टीम में वापसी 
मुंबई। 
इंग्लैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सोमवार को टीम इण्डिया का ऎलान हो गया। युवराज सिंह और हरभजन सिंह की टीम में वापसी हुई है। सुरेश रैना को टीम से बाहर रखा गया है। संदीप पाटिल की अध्यक्षता वाली चयन समिति की सोमवार को हुई बैठक में टीम का चयन किया गया। इंग्लैण्ड के खिलाफ पहला टेस्ट 15 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। 
एक साल बाद टेस्ट खेलेंगे युवराज
युवराज सिंह को एस.बद्रीनाथ की जगह टीम में लिया गया है। वह करीब एक साल बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2011 में कोलकाता में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। युवराज ने श्रीलंका में टी-20 विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन किया था। हाल ही में दलीप ट्रॉफी में नोर्थ जोन से खेलते हुए उन्होंने सेंट्रल जोन के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया था। युवराज को इंग्लैण्ड के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए "ए"टीम में चुना गया था। उन्होंने शानदार 59 रन बनाए थे। इसमें सात चौकों और चार छक्के शामिल थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top