भंडारी ने किया छात्र संघ परामशर केन्द्र का उद्घाटन 
बाड़मेर 
कॉलेज की शिक्षा वह आधार है जिस पर चलकर युवा न केवल अपना करियर बनाता है साथ ही जीवन के सही मायने और जीवन की असली हकीकत इसी शिक्षा के दौरान मिलती है। कॉलेज की शिक्षा के दौरान उठाया गया हर कदम जीवन को नई दिशा और दशा प्रदान करने वाला रहता है। यह कहना है राना के चैयरमेन और अमेरिका के उद्योगपति प्रेम भंडारी का। भंडारी शनिवार की रोज अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बाड़मेर पहुंचे और उन्होंनें राजकीय स्नातोकर महाविद्यालय में बाड़मेर छात्रसंघ परामशर केन्द्र का उद्घाटन किया इस मोके पर उन्होंनें कहा कि उनका बाड़मेर से गहरा लगावा है और उन्होंनें एक राजस्थानी होने के नाते हर वक्त राजस्थानीयों की सहायता के लिए कदम बाएं है। युवा शक्ति को देश की आधार शिर्क्त बताने वाले भंडारी ने अमेरिका मे रहते हुए भी स्वयं को हर वक्त अपनी मायड़ और माटी से जुड़ा हुआ महसूस किया है उन्होंनें अपने पुरे उद्बोधन में छात्र शक्ति को देश के लिए बेहद कुछ करने वाले शक्ति पुंज बताया। राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलौर ने बताया कि शनिवार को छात्रंसघ परामशर केन्द्र का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया इस आयोजन मे राना के चेयनमैन प्रेम भंडारी बतौर मुख्य अतिथि डीआईजी बीएसएफ माधोसिंह चौहान बतौर अध्यक्ष और संजीवनी के्रडिट कॉपरेटिव के महाप्रबंधक विक्रमसिंह इन्द्राई और महाविद्यालय प्राचार्य एम आर गवीर बतौर विशष्ट अतिथि मौजुद थे कार्यक्रम के शरूआत अतिथि सरस्वती पुजन से कि गई इसके बाद स्वागत गीत के रूप में केसरीया बालम पधारो मारे देश गीत पर महाविद्यालय छात्र ने शानदार प्रस्तुती दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए छात्रंसघ अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान छात्रसंघ हर वक्त हर लम्हा छात्रों के लिए अनुकरणीय कार्य कर रहा है और भावी वक्त में यह कार्य अपने आप में एक मिसाल साबित होंगें। उन्होंनें कहा कि आगामी दिनों में छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कई समाधान कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर छात्रसंघ के मुख्य परामशर दाता सम्पत जैन ने छात्रसंघ की उपलब्धीयों को सही मायने मे छात्रशक्ति की उपलब्धि बताया कार्यक्रम को समारोह के विशष्ट अतिथि विक्रम सिंह इन्द्राई ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बाड़मेर का महाविद्यालय आज हजारों युवाओं के भविष्य का आधार है और इसी आधार न केवल युवा बल्कि महाविद्यालय प्रशासन भी पुर्णरूपेण खरा उतर रहा है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम आर गवीर ने अतिथियों को महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। कार्यक्रम अध्यक्ष माधोसिंह चौहान ने कहा कि आज की शिक्षा कल का भविष्य है। और सही मायने में सार्थकता से ली गई आज की शिक्षा को कल का उगता सूरज माना जाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सोहनराज परमार और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एन.एस. पंवार किया। 

महाविद्यालय के विकास की हुई बात 
छात्रसंघ परामशर केन्द्र के उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के विकास के लिए बाते मंच से मुखर होती नजर आई राना के चैयरमैन प्रेम भंडारी ने जहां बाड़मेर के महाविद्यालय के सर्वागिण विकास और छात्रों को विभिन्न सहुलियत देनें के लिए राना संगठन के माध्यम से विकास कार्य करवाने की बात कही वहीं विशष्ट अतिथि विक्रम सिंह इन्द्राई ने छात्रसघ परामशर केन्द्र को एक कम्प्युटर सैट देने की घोषणा की साथ इस समारोह में रंगारंग प्रस्तुती देने वाली प्रेरणा और गौरव को भी पुरस्कार से नवाजा गया। 

चला सम्मान का लम्बा दौर 
राना के चैयरमैन प्रेम भंडारी के मुख्य अतिथ्य में आयोजित इस समारोह में मौजुद अतिथियों को माला और साफा पहनाकर सम्मान देने का लम्बा दौर कार्यक्रम में नजर आया। विभिन्न अतिथ्यिों के सम्मान के लिए तेजदान देथा, एडवोकेट उदयभानुसिंह, सुरतानसिंह रेडाणा, उपाध्यक्ष गोपालसिंह, महासचिव कपिल बोथरा, सयुक्त सचिव भैराराम, सीसीडीयू के आईईसी कन्सलटैंट अशोक राजपुरोहित, धनाराम माली, विक्रमसिंह तारातरा, छुगसिंह गिराब, विनय प्रतापसिंह, जवानसिंह, नेपालसिंह, हर्षद शारदा, दिनेशपालसिंह लखा ने अतिथियों का स्वागत किया। 

ये नवाजे गये इनामों से 
छात्रसंघ परामशर केन्द्र के उद्घाटन सम्मारोह में वर्तमान सत्र में विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कष्ट योगदान देने वाले, विजयसिंह राठौड़, मोहन बेनिवाल, शीतल तंवर विजयसिंह खारा, चन्दनसिंह राजपुरोहित का अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मान किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top