कारगिल नायक के पिता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सरकार को निर्देश देने की की मांग
नई दिल्ली:

कालिया 4 जाट रेजीमेंट (इन्फैंट्री) में थे। शर्मा ने कहा, ‘‘हमने शीर्ष अदालत से आग्रह किया है कि सरकार को अंतरराष्ट्रीय अदालत जाने का निर्देश दिया जाए।’’ कैप्टन कालिया और उनके गश्ती दल के पांच अन्य सैनिकों को 15 मई 1999 को जीवित पकड़ लिया गया था। पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें हिरासत में रखा जहां उन्हें यातनाएं दी गईं और उनके शवों का अंग भंग कर दिया।कालिया रेजीमेंट के पांच अन्य सैनिकों सिपाही अर्जुन राम, भंवर लाल बागरिया, भीका राम, मूला राम और नरेश सिंह के साथ लद्दाख के काकसर सेक्टर में बजरंग चौकी के नियमित गश्त के लिए गए थे। वहां छिपे पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें घेर लिया और उनके शवों को अंग भंग कर भारत को सौंपा गया।क्षेत्र में यह इस तरह की पहली कुछ घटनाओं में से एक थी जिसने अधिकारियों को भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना की घुसपैठ को लेकर सतर्क किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें