बाड़मेर के बाखासर में पाकिस्तानी घुस्पेठिया पकड़ा
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर जिले से सटती भारत पाकिस्तान की सीमा के बाखासर के पास आज सुबह सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसे एक पाकिस्तानी घुशापेथिये को पकड़ लिया .पाकिस्तानी घुस्पेठिये से बल पूछताछ कर रही हें, सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों ने बताया की रविवार की रोज प्रातः करीब छः बजे बाखासर सरहद पर पाकिस्तानी घुस्पेठीया प्रवेश कर गया ,सीमा सुरक्षा बल की 81 वी वाहिनी के जवानो ने उसे तार बंदी पर करते देख लिया .जवानो के ललकारने पर उसने समर्पण कर दिया बल ने उसे पकड़ लिया हें सूत्रानुसार बल उससे पूछताछ कर रहा हें ,अभी कोई विशेष जानकारी नहीं आई हें
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें