नौशाद ने आईएसआई को भेजी थी सेना के मूवमेंट की सूचनाएं
जोधपुर.
दो दिन की पूछताछ के बाद नौशाद ने आईएसआई के लिए जासूसी करना स्वीकार किया था। बाद में उसे न्यायालय में पेश कर 12 नवंबर तक रिमांड पर लिया गया।उसी की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी के घर व अन्य ठिकानों की तलाशी लेने जोधपुर पहुंची। यहां नौशाद के पाल रोड पर स्थित ससुराल और कबूतरों का चौक स्थित आरोपी के घर की तलाशी के दौरान टीम ने कंप्यूटर की हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, कुछ सीडी व अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।
इसके अलावा टीम ने सर्किट हाउस के निकट क्षेत्र में स्थित वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के ऑफिस में भी पाकिस्तान से ट्रांसफर हुई राशि के बारे में पड़ताल की। यहां से टीम ने इस मामले से जुड़े दस्तावेज भी हासिल किए।दूसरी ओर सेना से जुड़ी खुफिया एजेंसी मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) के अफसरों ने भी नौशाद से अहमदाबाद जाकर पूछताछ की है।
इस दौरान सामने आया कि गत वर्ष अक्टूबर से दिसंबर तक पश्चिमी सीमा पर किए गए 21 स्ट्राइक कोर के सबसे बड़े युद्धाभ्यास 'सुदर्शन शक्ति के दौरान यूनिटों के मूवमेंट के बारे में ई-मेल भेजे गए।
यहां तक कि जैसलमेर व बाड़मेर में सेना की एक डिवीजन व दो ब्रिगेड के हैड क्वार्टर बदलने की सूचना आईएसआई के अफसरों को दी गई। एमआई के अफसर इसकी पड़ताल में जुटे हुए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें