महामुकाबला आज,झोंकी ताकत
वाशिंगटन।
अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों में सिर्फ कुछ घंटे बचे हैं और वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। वे अपने चुनावी अभियान के अंतिम दिन भी एक-दूसरे के लिए शब्दों के बाण छोड़ते नजर आए। ओबामा और रोमनी एक-दूसरे पर हमला बोलते रहे, ताकि चुनावी जंग के राज्यों में वे अपने इस अंतिम प्रयास से अमरीकियों को उनके पक्ष में वोट डालने के लिए मना सकें। दोनों ही नेताओं ने चार राज्यों में अपने समारोह आयोजित किए।
ओबामा के साथ उनके अभियान दल की मशहूर हस्ती यानी पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन थे। रोमनी चुनावी राज्यों में अपना विस्तार करने के लिए पेनसेल्वानिया गए। रोमनी ने कहा, अगर आपको यकीन है कि हम इससे बेहतर कर सकते हैं और हमारे देश को इससे बेहतर स्थिति में होना चाहिए तो मैं आपसे एक असल बदलाव के लिए वोट देने की अपील करता हूं। वहीं, प्रतिनिधि सभा की सभी 435 सीटों पर छह नवंबर को चुनाव होगा, जो अमरीका के 50 राज्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं।
रोमनी का वार
ओबामा वादे करने के बाद भी उन्हें निभा नहीं पाए। जब वादा निभाने की बात आती है तो मेरा रिकॉर्ड ओबामा से कहीं बेहतर है। असल बदलाव वह नहीं है, जिसके बारे में मैंने सिर्फ कहा है। यह कुछ ऎसा है, जो अब तक मैंने किया है और अमरीकी राष्ट्रपति बनकर मैं करूंगा। आपने देखा कि पिछले चार सालों में एक स्वतंत्र आवाज के साथ इस देश में क्या हुआ। आपने उम्मीद की थी कि ओबामा बड़ी समस्याओं को हल करने के अपने वादे पूरे करेंंगे, लेकिन उन्होंने ऎसा नहीं किया। मैं ऎसा करूंगा।
ओबामा का पलटवार
आप मुझे देखिए, मैं एक राष्ट्रपति जैसा लगता हूं और उस तरह बात भी करता हूं। मैं आपको बता रहा हूं कि अगर आप मुझे चुनते हैं तो सब ठीक हो जाएगा। यह चुनाव दो दलों या दो प्रत्याशियों के बीच का चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव है अमरीका के बारे में दो अलग नजरियों का। एक ओर आप उन नीतियों को वापस लाना चुन सकते हैं, जिन्होंने आपकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया या फिर आप मेरे साथ मिलकर एक ऎसे भविष्य को बना सकते हैं, जिसका लक्ष्य मजबूत और विकसित मध्यवर्ग का निर्माण करना है।
अब कौन कहां
ओबामा और प्रथम महिला मिशेल अपने गृह नगर शिकागो में रहेंगे। चुनवा प्रचार के आखिरी दौर में वह विस्कोन्सिन और ओहायो में बैठकों को संबोधित करेंगे। ओबामा का प्रचार अभियान आयोवा के देस मोनेस में खत्म होगा। रोमनी वर्जीनिया और ओहायो जाएंगे। 65 वर्षीय रोमनी के साथ उनकी पत्नी ऎन रोमनी भी होंगी। उन्होंने अपने पुत्र जोश रोमनी को मिन्नेसोटा में बैठकों को संबोधित करने के लिए भेजा है।
ये राज्य निर्णायक
ओहियो (18 इलेक्टोरल वोट)
विस्कोंसिन (10 इलेक्टोरल वोट)
आयोवा ( इलेक्टोरल वोट)
फ्लोरिडा (29 इलेक्टोरल वोट)
वर्जीनिया (13 इलेक्टोरल वोट)
नॉर्थ कैरोलिना (15 इलेक्टोरल वोट)
कोलेरेडो (9 इलेक्टोरल वोट)
न्यू हैम्पशायर (4 इलेक्टोरल वोट)
नेवादा (6 इलेक्टोरल वोट)
पेंसिलवेनिया (20 इलेक्टोरल वोट)
मिशीगन (16 इलेक्टोरल वोट)
मिनिसोटा (10 इलेक्टोरल वोट)
वाशिंगटन।
ओबामा के साथ उनके अभियान दल की मशहूर हस्ती यानी पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन थे। रोमनी चुनावी राज्यों में अपना विस्तार करने के लिए पेनसेल्वानिया गए। रोमनी ने कहा, अगर आपको यकीन है कि हम इससे बेहतर कर सकते हैं और हमारे देश को इससे बेहतर स्थिति में होना चाहिए तो मैं आपसे एक असल बदलाव के लिए वोट देने की अपील करता हूं। वहीं, प्रतिनिधि सभा की सभी 435 सीटों पर छह नवंबर को चुनाव होगा, जो अमरीका के 50 राज्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं।
रोमनी का वार
ओबामा वादे करने के बाद भी उन्हें निभा नहीं पाए। जब वादा निभाने की बात आती है तो मेरा रिकॉर्ड ओबामा से कहीं बेहतर है। असल बदलाव वह नहीं है, जिसके बारे में मैंने सिर्फ कहा है। यह कुछ ऎसा है, जो अब तक मैंने किया है और अमरीकी राष्ट्रपति बनकर मैं करूंगा। आपने देखा कि पिछले चार सालों में एक स्वतंत्र आवाज के साथ इस देश में क्या हुआ। आपने उम्मीद की थी कि ओबामा बड़ी समस्याओं को हल करने के अपने वादे पूरे करेंंगे, लेकिन उन्होंने ऎसा नहीं किया। मैं ऎसा करूंगा।
ओबामा का पलटवार
आप मुझे देखिए, मैं एक राष्ट्रपति जैसा लगता हूं और उस तरह बात भी करता हूं। मैं आपको बता रहा हूं कि अगर आप मुझे चुनते हैं तो सब ठीक हो जाएगा। यह चुनाव दो दलों या दो प्रत्याशियों के बीच का चुनाव नहीं है, बल्कि यह चुनाव है अमरीका के बारे में दो अलग नजरियों का। एक ओर आप उन नीतियों को वापस लाना चुन सकते हैं, जिन्होंने आपकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया या फिर आप मेरे साथ मिलकर एक ऎसे भविष्य को बना सकते हैं, जिसका लक्ष्य मजबूत और विकसित मध्यवर्ग का निर्माण करना है।
अब कौन कहां
ओबामा और प्रथम महिला मिशेल अपने गृह नगर शिकागो में रहेंगे। चुनवा प्रचार के आखिरी दौर में वह विस्कोन्सिन और ओहायो में बैठकों को संबोधित करेंगे। ओबामा का प्रचार अभियान आयोवा के देस मोनेस में खत्म होगा। रोमनी वर्जीनिया और ओहायो जाएंगे। 65 वर्षीय रोमनी के साथ उनकी पत्नी ऎन रोमनी भी होंगी। उन्होंने अपने पुत्र जोश रोमनी को मिन्नेसोटा में बैठकों को संबोधित करने के लिए भेजा है।
ये राज्य निर्णायक
ओहियो (18 इलेक्टोरल वोट)
विस्कोंसिन (10 इलेक्टोरल वोट)
आयोवा ( इलेक्टोरल वोट)
फ्लोरिडा (29 इलेक्टोरल वोट)
वर्जीनिया (13 इलेक्टोरल वोट)
नॉर्थ कैरोलिना (15 इलेक्टोरल वोट)
कोलेरेडो (9 इलेक्टोरल वोट)
न्यू हैम्पशायर (4 इलेक्टोरल वोट)
नेवादा (6 इलेक्टोरल वोट)
पेंसिलवेनिया (20 इलेक्टोरल वोट)
मिशीगन (16 इलेक्टोरल वोट)
मिनिसोटा (10 इलेक्टोरल वोट)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें