मारपीट के अलग- अलग थानों में मामले दर्ज
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने जानकारी देते हुए बताया कि पीराराम पुत्र पारूराम भील नि. सोमाणीयो की ढाणी गेहूं ने मुलजिम भवानीसिंह पुत्र राणसिंह राजपूत नि. सोमाणीयो की ढाणी गेहूं वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट कर जाति सूचक शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर में मुकदमा दर्ज करवाया और अग्रीम अनुसंधान शरू कर दी है। इसी तरह डूंगराराम पुत्र राणाराम राजपूरोहित नि. ईदादिया ने मुलजिम होथी पुत्र चनेसर मुसलमान नि. जालीला वगेरा 9 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस मुस्तगीस के खेत की बाड़ तोड़ना व फसल को नुकसान पहुंचाना तथा खेत में से बजरी चुराना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन में दर्ज करवाया और अग्रीम अनुसंधान शरू कर दी है। इसी तरह प्रकाश पुत्र मांगीलाल ोली नि. जसोल ने मुलजिम पदमसिंह पुत्र अर्जुनसिंह राजपूत नि. सिणेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा में मुकदमा दर्ज करवाया और अग्रीम अनुसंधान शुरू कर दी है। वही पुलिस थाना सिवाना में सवाराम पुत्र रंगाराम देवासी नि. मिोड़ा ने मुलजिम मोडाराम पुत्र रूपाराम देवासी नि. मिोड़ा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मुस्तगीस के साथ मारपीट की और अग्रीम अनुसंधान शरू कर दी है।
बाड़मेर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें