गडकरी ने खारिज किया वैद्य का दावा 
नई दिल्ली। 
भाजपा ने संघ के नेता एमजी वैद्य के उस बयान को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि नितिन गडकरी के खिलाफ चल रही मुहिम के पीछे मोदी का हाथ हो सकता है। नितिन गडकरी ने भी एक बयान जारी कर वैद्य के बयान को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि वैद्य का ब्लॉग निराधार है। हमारी पार्टी में ऎसी बातों के लिए कोई जगह नहीं है। भाजपा के सभी मुख्यमंत्री और नेता मिलकर काम कर रहे हैं। संघ ने भी वैद्य के बयान से किनारा कर लिया है। संघ ने इसे वैद्य की निजी राय बताया है। उधर वैद्य ने भी इसे अपनी निजी राय बताया है। उन्होंने कहा कि मैं संघ में कुछ भी नहीं है। हालांकि वे अपने बयान पर कायम हैं। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वैद्य ने एक सांसद के बयान को मोदी से जोड़कर देखा। पार्टी इन अटकलों को खारिज करती है क्योंकि इनमें जरा भी सच्चाई नहीं है। नेशनल कॉज के लिए पूरी पार्टी, सभी केन्द्रीय नेता और मुख्यमंत्री एक हैं। हम सभी साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम पूरी तरह मोदी के साथ हैं। 
हमें पूरा भरोसा है कि पार्टी गुजरात में विधानसभा चुनाव जीतेगी। उधर भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने चेन्नई में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वैद्य के विचार उनकी निजी राय है। हमें नहीं पता कि उन्हें कहां से जानकारी मिली। उनके राय गलत है। 
वैद्य ने कहा है कि रामजेठमलानी ने एक साथ दो बातें कही थी। उन्होंने गडकरी का इस्तीफा मांगा था और मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की थी। इससे संदेह पैदा हुआ था। संदेह की सुईं गुजरात की ओर जाती है। मैंने सिर्फ यह कहा था कि शक की सुईं मोदी की ओर जाती है। मैंने जो कहा था उस पर कायम हूं। मैंने ऎसा नहीं कहा था कि यह मोदी की साजिश है। अगर जेठमलानी अपनी राय रख सकते हैं तो मैं भी अपनी राय रख सकता हूं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top