जेल में कैद कसाब को हुआ डेंगू!
मुंबई।
मुंबई हमले के गुनहगार अजमल आमिर कसाब को डेंगू होने की खबर है। हालांकि तीन बार हुए टेस्ट में रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कसाब मुंबई की आर्थर रोड जेल में कैद है।
हाल ही में गृह मंत्रालय ने कसाब की दया याचिका खारिज कर दी थी। गृह मंत्रालय ने अपनी सिफारिश राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेज दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कसाब की फांसी की सजा को बरकरार रखा था। निचली अदालत ने कसाब को फांसी की सजा सुनाई थी,जिसे उसने बोम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन हाईकोर्ट ने उसे कोई राहत नहीं दी और फांसी की सजा बरकरार रखी।
26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमले में 166 लोग मारे गए थे। हमले को अंजाम देने आए 9 आतंकी मारे गए थे। कसाब अकेला ही जिंदा पकड़ा गया था। कसाब पाकिस्तानी आतंकी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें