शिवसैनिकों की धक्का मुक्की,बिग बी चोटिल
मुंबई।
मुंबई।
अमिताभ बच्चन जब उनको शांत करा रहे थे तभी धक्का मुक्की हो गई। इस दौरान अमिताभ का कुर्ता फट गया। अमिताभ और अभिषेक को हल्की चोटें आई है। हालांकि ये चोटें गंभीर नहीं है। मातोश्री में मौजूद डॉक्टरों ने अमिताभ और अभिषेक की मरहम पट्टी की। दोनों के चेहरे पर खरोंचे के निशान थे।
अमिताभ बच्चन को जब ठाकरे की सेहत बिगड़ने की खबर मिली तो वे तुरंत अपनी कार से मातोश्री के लिए निकले। उनके साथ अभिषेक बच्चन भी थे। मातोश्री के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा थी। इस कारण अमिताभ की गाड़ी को मातोश्री से करीब आधे किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया। दोनों को पैदल ही अन्दर जाना पड़ा। जब अमिताभ और अभिषेक मातोश्री में घुसने वाले थे तभी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की कर दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें