मारपीट के अलग- अलग थानों में मामले दर्ज
बाड़मेर
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने जानकारी देते हुए बताया कि पुखराज पुत्र हेमदास संत नि. जसोल ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की दुकान का ताला तोड़कर गैस की टंकीया चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा में मुकदमा दर्ज करवाया और अग्रीम अनुसंधान शुर कर दी है वही हस्तीमल पुत्र तुलछाराम माली नि. मिठोड़ा ने मुलजिम माणकराम पुत्र तुलछाराम माली नि. मिठोड़ा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना में मुकदमा दर्ज करवाया और अग्रीम अनुसंधान शुरू कर दी है इसी तरह चन्दादेवी पत्नि रूपाराम भील नि. पाबुबेरा ने मुलजिम मिश्राराम पुत्र जेराराम भील नि. पाबूबेरा वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली में मुकदमा दर्ज करवाया और अग्रीम अनुसंधान शरू कर दी है वही पुलिश थाना सदर में मुनीमखां पुत्र भूराखां मुसलमान नि. रोहिली ने मुलजिम मोहम्मद पुत्र ईशाकखां मुसलमान नि. रोहीली वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया, मुनीमखां के साथ मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान शुरू कर दी है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें