महिला के साथ बलात्कार, मुकदमा दर्ज
बाड़मेर
जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थीया निवासी चोखला ने मुलजिम मगाराम जाट नि. चोखला वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा के घर में प्रवेश कर मुस्तगीसा के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना महिला पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें