जल संरक्षण जागरुकता संचार दलों को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना 

जैसलमेर, 8 नवम्बर
राज्य जल संसाधन आयोजना विभाग एवं यूरोपियन यूनियन के आर्थिक सहयोग से जल संरक्षण के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला कलक्टर श्रीमती शुचि त्यागी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जिले में जल संरक्षण जागरुकता प्रचार-प्रसार करने की दृष्टि से श्री हरिकृष्ण शिक्षा एवं सेवा समिति के कलाकारों के कला जत्था दलों को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
जल संरक्षण जागरुकता कार्यक्रम केे अवसर पर संभागीय समन्वयक मुकेश द्विवेदी, सह समन्वयक सी.पी. व्यास तथा जिला समन्वयक रामदयालसिंह राजपुरोहित उपस्थित थे।
इस अवसर पर संभाग के समन्वयक मुकेश द्विवेदी ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं जल संरक्षण कार्यक्रम प्रचार-प्रसार दल के रुट चार्ट की जिला कलक्टर त्यागी को जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि यह संचार दल जैसलमेर जिले के ब्लॉक जैसलमेर एवं सांकड़ा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीणाँंचलों में नवम्बर से जनवरी तक प्रत्येक ग्रामपंचायत में जल संरक्षण जागरुकता के संबंध में इन प्रचार-प्रसार दलों के माध्यम से नुक्कड़ नाटक, कठपुतली एवं समूह चर्चाओं का आयोजन करेंगें एवं एकीकृत संरक्षण प्रबंधन की गतिविधियों से आमजन को अवगत करवाते हुए जल संरक्षण के प्रति लोगों में जनजागृति पैदा करेगा।
द्विवेदी ने बताया कि यह प्रचार-प्रसार कलाजत्था संचाल दल शुक्रवार को विभिन्न ग्रामीणॉंचलों अमरसागर,मोकला, रुपसी, छत्रेल, डाबला, कीता, भू, पिथला, बासनपीर, बड़ौड़ागांव ,चांधन , धायसर में दीपावली से पूर्व तक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। उन्होंने बताया कि यह दल दीपावली के पश्चात जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में सत्त रुप से जागरुकता की अलख जगाएंगे। उन्होने आमजन से आह्वान किया कि जल संरक्षण की महत्ता को समझे, जल हैं तो जीवन है।अंत में जिला समन्वयक रामदयालसिंह राजपुरोहित ने सभी संभागियों एवं जिला कलक्टर शुचि त्यागी का तहे दिल से आभार प्रदर्शित किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top