चौहटन क्षेत्र में पुलिस बढ़ाएगी रात्रि गश्त 
चौहटन
क्षेत्र में बढ़ती चोरियों तथा सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के लिए गुरूवार को एसपी राहुल बारहठ ने थाना में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। बैठक में क्षेत्र की बिगड़ी यातायात व्यवस्था, दिनों दिन बढ़ रही चोरी की वारदातों व कानून व्यवस्था की स्थिति पर सदस्यों से विचार विमर्श किया गया। बैठक में एसपी बारहठ ने कहा कि आमजन को पुलिस प्रशासन का सहयोग देना चाहिए ताकि किसी भी वारदात का खुलासा जल्दी हो सके। उन्होंने थानों में दर्ज होने वाले मामलों को लोक अदालत तथा आपसी समझाइश से समाधान करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए घर तथा प्रतिष्ठानों की हिफाजत पर ध्यान देने को कहा। बैठक में स्वरूप सिंह राठौड़ ने कहा कि कस्बे में भारी वाहन तथा बिगड़ी यातायात व्यवस्था से आमजन परेशान है। इस पर एसपी ने थानाधिकारी को भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक तथा अन्य छोटे वाहनों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित कर चालान काटने के निर्देश दिए । इसी तरह बाबूलाल धारीवाल ने बढ़ती चोरियों का मुद्दा उठाया। बैठक में एसपी ने भरोसा दिलाया कि थाना में स्टाफ बढ़ाने के साथ ही रात में गश्त भी बढ़ाई जाएगी। दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए एसपी ने कहा कि रात दस बजे के बाद आतिशबाजी न करें। उन्होंने दीपावली से तीन दिन पहले अस्पताल में चौबीस घंटे डॉक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top