मनरेगा को मजबूत बनाएंगे 
नई दिल्ली/जयपुर। 
home news
ग्रामीण विकास राज्यमंत्री लालचंद कटारिया ने कहा, मनरेगा अधिनियम को मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता है। राजीव गांधी भवन को पंचायतों से जोड़ने का कार्य करेंगे। कटारिया ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कटारिया का स्वागत किया और उन्हें मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से परिचित कराया। कार्यभार संभालने के बाद कटारिया ने कहा, ग्रामीण विकास का विषय उन्हें बहुत प्रिय है और वे खुद ग्रामीण पृष्ठभूमि से हैं।

आज पहुंचेंगे जयपुर
कटारिया गुरूवार दोपहर 1 बजे दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगे। कार्यकर्ता उन्हें एयरपोर्ट से पांच्यावाला सिरसी रोड स्थित निवास तक वाहन रैली के रूप में लेकर जाएंगे।
आरोप बेबुनियाद : सीएम
कटारिया पर हत्या के आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण देने के आरोपों को अशोक गहलोत ने बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा, आपसी गुटबाजी के कारण उनका नाम एफआईआर में आ गया। प्रदेश में मंत्रिमण्डल फेरबदल वो बोले मीडिया में आई खबरें मुझ तक पहुंच रही हैं। आपका आइडिया और सोच आ गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top