यात्रियों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं, सात बीघा भूमि पर बन रहा है बस स्टैंड
बाड़मेर.
सिणधरी चौराहे के पास रोडवेज डिपो के निकट रोडवेज व कृषि मंडी की करीब सात बीघा भूमि पर पांच करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक व सभी सुविधाओं युक्त केद्रीय बस स्टैंड बनाए जाने का काम शुरू हो गया है। जिसको लेकर इन दिनों बस स्टैंड के लिए आवंटित भूमि पर जेसीबी व ट्रैक्टरों की सहायता से भूमि का समतल करने सहित विभिन्न गतिविधियां होती नजर आ रही है। आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण को लेकर लंबे समय से सरगर्मिया चल रही थी, जिसे लिए पर्याप्त भूमि नहीं होने पर कृषि उपज मंडी से करीब तीन बीघा भूमि ली गई और चार बीघा रोडवेज की भूमि समेत सात बीघा भूमि पर विभिन्न सुविधायुक्त बस स्टैंड का बनेगा। वर्तमान में राजकीय चिकित्सालय के सामने तिलक बस स्टैंड है, जहां पर्याप्त जगह नहीं होने व शहर के अंदर होने से बसों के आवागमन के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सिणधरी चौराहे पर बस स्टैंड का निर्माण होने से आमजन सहित रोडवेज प्रशासन को भी काफी राहत महसूस होगी। साथ ही इस बस स्टैंड में खासियत होगी कि इस पर एक साथ पंद्रह से अधिक बस ठहर सेगी। साथ ही तीन मंजिला इमारत में टिकट खिड़की, रेस्टोरेंट, कार्यालय सहित होटल भी होगी। जिससे बस में यात्रा करने वाले यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था भी होगी। केद्रीय बस स्टैंड बनाए जाने के लिए बाड़मेर की धारीवाल टे्रडर्स को ठेका दिया गया है। जिसे लिए चार करोड़ 66 लाख रुपए का काम किया जाना है, जो एक साल में पूरा करना होगा।
आधुनिक केद्रीय बस स्टैंड के बनने से किसानों को विशेषकर जो कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए है, उन्हें नजदीक में ही कृषि उपज मंडी की सुविधाएं भी मिल पाएगी। इतना ही नहीं सात बीघा भूमि पर बनने वाले इस आधुनिक बस स्टैंड पर दुपहिया वाहन पार्किंग, कार पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी। निर्माण कार्य शुरू होने से अब जल्द ही शहरवासियों को विभिन्न सुविधाओं युक्त नया बस स्टैंड मिलेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें