घरेलू हिंसा का केस किया,मांगे 50 करोड़
मुंबई।
बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना की लिव इन पार्टनर होने का दावा करने वाली अनिता आडवाणी ने डिंपल कपाडिया,उनके दामाद और अभिनेता अक्षय कुमार,बेटी टि्वंकल और रिंकी पर घरेलू हिंसा का केस किया है। अनिता ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस किया है। अनिता का कहना है कि वह 2003 से राजेश खन्ना के साथ रह रही थी। इसलिए राजेश खन्ना की प्रोपर्टी में उसका भी हक है।
साथ ही मानसिक त्रासदी के लिए अलग से 10 लाख रूपए मांगे हैं। अनिता के वकील मनोहर शेट्टी का कहना है कि बंगले पर हक में कोर्ट उनकी कोई मदद नहीं कर सकता। अनिता ने कहा है कि एक दिन बालाजी की मूर्ति के सामने राजेश खन्ना ने उसे कड़ा पहनाया था और कहा था कि उनका डिंपल से तलाक नहीं हुआ है। इसलिए वह उसे मंगलसूत्र नहीं पहना रहे हैं। डिंपल से तलाक लेते ही वह उससे विधिवत रूप से शादी कर लेंगे। अनिता ने कहा कि वह राजेश खन्ना के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखती थी। अनिता फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति फर्डीनांड इमेन्यूअल मार्कोस की रिश्तेदार है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें