डीआईजी के घर पड़ा छापा, सामने आई 25 करोड़ की संपत्ति
भोपाल।
लोकायुक्त की विशेष स्थापना पुलिस ने शनिवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल विभाग के डीआईजी उमेश गांधी के राजधानी के जिला जेल परिसर स्थित सरकारी आवास पर छापा मारा। पुलिस ने यहां से 2 करोड़ 30 लाख 70 हजार की एफडी, करीब 25 लाख के सोने-चांदी के जेवर, नगदी साढ़े चार लाख और करोड़ों रुपए की जमीन के दस्तावेज जब्त किए हैं। डीआईजी गांधी पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाई को जेल विभाग में खाने, पीने आदि की सामग्री सप्लाई कराने के ठेके दिलाकर करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की है। छापा की कार्रवाई डीआईजी के सागर निवासी और भोपाल में अभिरुचि परिसर में रहने वाले उनके भाई के घर पर भी की गई।लोकायुक्त को डीआईजी गांधी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और अपनों को फायदा पहुंचाने की शिकायतें मिली थी। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने जांच की जिसमें आरोप सही पाए गए।
शनिवार की तड़के करीब चार बजे लोकायुक्त पुलिस की तीन टीमों ने जिला जेल स्थित डीआईजी के सरकारी आवास, उनके भाई जेल प्रहरी अजय गांधी के अभिरुचि परिसर, पुराना सुभाष नगर स्थित घर और सागर में रामगोपाल गांधी के घर छापा मारा। छापे की कार्रवाई शाम तक चली। पुलिस ने अजय के घर के घर से करीब आठ लाख रुपए की एफडी, नगदी 35 हजार रुपए और करीब दस तोला सोने के जेवर जब्त किए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें