जयपुर-गंगानगर बस हादसा,14 मरे 
सरदारशहर। 
चूरू जिले के सरदारशहर थाना इलाके में गुरूवार सुबह एक बस-ट्रक भिड़त में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 39 जख्मी हो गए हैं। घटना जयपुर-गंगानगर सड़क मार्ग पर हरियासर गांव की है। गंभीर रूप से घायलों को बीकानेर,सीकर और हनुमागढ़ के अस्पतालों में रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना सुबह तीन बजे तब हुई जब सवारियों से भरी एक वीडियो कोच बस सामने आ रहे एक ट्रक में जा घुसी। भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालक,खलासी व एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार दस सवारियों ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। करीब 39 सवारियों को गंभीर हालत में इलाज के लिए स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 11 गंभीर घायलों को बीकानेर,सीकर,हनुमानगढ़ के अस्पतालों में रैफर किया गया। वहीं,मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार मृतकों में से अधिकांश जयपुर,गंगानगर और चूरू के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार मृतकों में एक महिला शामिल है। 

कलक्टर-एसपी पहुंचे मौके पर
भिड़ंत की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर रोहित गुप्ता,पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश,एडीएम सत्तार खान,एसडीएम डॉ.नरेन्द्र चौधरी,तहसीलदार बागदान चारण,पुलिस उप अधीक्षक महेन्द्र कुमार सैनी,थानाधिकारी इस्लाम खां आदि मौके पर पहुंचे। वहीं चिकित्सालय प्रभारी डॉ.अमोलक गोलछा,डॉ.निर्मल पारीक,डॉ.अशोक भदानिया,डॉ.राजेश गुप्ता,मुन्नालाल सुण्डा,उदयसिंह राठोड़,दौलत सुण्डा,जगदीपसिंह सहित पूरा चिकित्सालय सूचना पाते ही अस्पताल आ पहुंचा। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर मामला दर्ज किया। वही घटना की सूचना मिलते ही आईजी सरदारशहर के लिए रवाना हो गए।

धमाके से उठा गांव
बस-ट्रक भिड़ंत के दौरान हुए धमाके से गांव हरियासर के ग्रामीण जाग उठे और घरों से हाइवे की ओर दौड़े। यहां बस में घुसे ट्रक को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और फंसे लोगों को निकालने के प्रयास तेज कर दिए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top