'13 की उम्र में ही राजेश खन्ना ने मेरा यौन शोषण किया था'
मुंबई.
दिवंगत सुपर स्टार राजेश खन्ना के परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर क्षतिपूर्ति की मांग कर रही उनकी लिव इन पार्टनर रही अनिता आडवाणी ने राजेश खन्ना और अपने संबंधों के बारे में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। अनिता आडवाणी ने दावा किया है कि 13 साल की उम्र में ही राजेश खन्ना ने उन्हें पहली बार किस किया था और उसके बाद राजेश खन्ना ने उसका यौन शोषण भी किया था।
'मिड डे' के मुताबिक अनिता का दावा है कि राजेश खन्ना से उसके 33 सालों से संबंध थे। अनिता ने हाल ही मेंअक्षय कुमार, डिंपल कपाड़िया, ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाकर क्षतिपूर्ति की मांग की है।
राजेश खन्ना से संबंधों के बारे में अनिता ने कहा है कि जब वह मात्र 13 की थी तब पहली मुलाकात के दौरान ही राजेश खन्ना ने उसे बांहों में भरकर किस किया था। अनिता का यह भी कहना है कि इस पहली मुलाकात के बाद कमसिन उम्र में ही राजेश खन्ना ने उनका यौन शोषण किया। अनिता का कहना है उस वक्त वो बेहद कम उम्र की थी और उनके और राजेश खन्ना के बीच जो कुछ हुआ उसका लिए मानसिक और शारिरिक रूप से तैयार नहीं थी।
अनिता का यह भी कहना है कि राजेश खन्ना और उसके बीच संबंधों के बारे में किसी को भी जानकारी नहीं थी। बदनामी के डर से वो किसी से इस बारे में कुछ कह भी नहीं पाईं थी। बाद में वो आगे की पढ़ाई के लिए जयपुर चलीं गईं। जयपुर से लंबे वक्त बाद लौटकर अनिता ने राजेश खन्ना से अपने यौन शोषण के बारे में बात की तो उन्हेंने लिव इन में साथ रहने का प्रस्ताव दे दिया। अनिता कहती हैं कि वो राजेश खन्ना के प्रस्ताव को ठुकरा नहीं पाईं।
अनिता यह भी कहती हैं कि वो राजेश खन्ना के लिए करवाचौथ का व्रत भी रखती थी लेकिन डिंपल से तलाक न मिलने के कारण राजेश खन्ना उनके साथ शादी नहीं कर पाए। राजेश खन्ना की मौत के बाद अनिता उनके परिवार के खिलाफ आ गई हैं और अब मामला भी दर्ज करवा दिया है। अनिता के मामले में अदालत ने सभी संबंधित पार्टियों को नोटिस भेजकर 27 नवंबर तक जवाब मांगा है।
दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना की लिव इन पार्टनर होने का दावा करने वाली अनिता आडवाणी ने फिल्म स्टार अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना के खिलाफ घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत 9 नवंबर को मामला दर्ज करवाया था। अनिता आडवाणी ने ट्विंकल खन्ना, अक्षय कुमार, रिंकी खन्ना और उसके पति के खिलाफ बांद्रा कोर्ट में केस किया है। केस नंबर 25/dv/12 है। अदालत ने इन सभी लोगों को 27 नवंबर तक अपना जवाब दाखिल करने का नोटिस जारी किया है।
अनिता आडवाणी ने राजेश खन्ना के परिवार से पचास करोड़ का हर्जाना भी मांगा है। वहीं पूरे मामले पर अक्षय कुमार के दफ्तर की ओर से कहा गया है कि अक्की अभी दुबई में शूटिंग कर रहे हैं, उनके लौटने के बाद ही कुछ कहा जाएगा। अनिता की ओर से मामला दायर करने वाले अधिवक्ता मनोहर शेट्टी के मुताबिक अनिता ने अपनी याचिका में कोर्ट से कहा है कि उनके और राजेश खन्ना के बीच पत्नी जैसे संबंध थे लेकिन उनकी संपत्ति से उन्हें बेदखल कर दिया गया।
अनिता का दावा है कि वो लंबे वक्त तक राजेश खन्ना के साथ रहीं हैं और उन्होंने उनकी सेवा की है लेकिन उनका परिवार उन्हें आशीर्वाद से बेदखल करना चाहता है। कानूनी नोटिस में भी अनिता ने परिवार से आग्रह किया था कि वो उन्हें आशीर्वाद से बाहर न निकालें।
बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार रहे राजेश खन्ना की लिव इन पार्टनर अनीता आडवाणी का आरोप है कि काका के दामाद अक्षय कुमार ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। काका की मौत के बाद एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अनीता ने कहा था कि अचानक इस साल जून में पूरे दस साल बाद घर की जिम्मेदारी लेने के लिए वे लोग (राजेश खन्ना के परिवार वाले) 'आशीर्वाद' आए। उन्होंने मुझसे 'आशीर्वाद' से चले जाने के लिए कहा।
अनीता राजेश खन्ना के परिवार द्वारा बेइज्जत किए जाने से भी आहत हैं। राजेश खन्ना की मौत के बाद उन्होंने कहा था, 'लेकिन मेरे साथ जो हुआ, मैं उसके लायक नहीं थी। मेरे साथ अच्छा व्यावहार होना चाहिए था।' अपने परिवार के बारे में बताते हुए अनीता ने कहा कि वह और उनका परिवार जयपुर से है। उनका जन्म भी वहीं हुआ है। अनिता के मुताबिक उनका एक घर बांद्रा में भी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें