शादी से मिट रही कपूर खानदान की दूरियां
बबीता खुद ऋषि कपूर के घर गई और पूरे परिवार को शादी के समारोह में शामिल होने का न्योता दिया। नीतू कपूर और बबीता के रिश्ते काफी समय से खराब चल रहे थे। बात इतनी बढ़ गई थी कि नीतू कपूर 2003 में करिश्मा की शादी में शामिल नहीं हुई थी। 2007 में जब नीतू कपूर की बेटी रिदि्धमा की शादी हुई तो उसमें बबीता,करिश्मा और करीना शामिल नहीं हुई। हालांकि बबीता और नीतू के मनमुटाव का असर दोनों के पतियों पर बिल्कुल नहीं पड़ा। रणधीर कपूर और ऋषि कपूर हमेशा एक दूसरे के यहां आते जाते रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें