भारी मात्रा में अवैध शराब से भरा ट्रक ट्रेलर जब्त
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर जिले में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार की रोज पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ते ने मेगा हाईवे पर सरहद सिणधरी में स्थित करणी पेट्रोल पम्प के पास नाकाबन्दी कर ट्रक ट्रेलर नम्बर जीजे 08जेड-2335 को रूकवाकर चैक किया तो ट्रेलर में अवैध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा निर्मित शराब मिली और शराब को जब्त कर लिया गया
आबकारी अधिनियम के तहत एक गिरफ्तार
श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मोजा भीयाड़ में मुलजिम देवीलाल पुत्र शंकराराम गर्ग निवासी भीयाड़ को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 31 बोतल अंग्रेजी शराब व 48 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत एक गिरफ्तार
श्री लूणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा शिवनगर में मुलजिम मोहम्मदखां पुत्र वारसखां मुसलमान नि. उतरलाई द्वारा ट्रक ट्रर्बो में लगे प्रेसर होर्न को जोर जोर से बजाकर ध्वनि प्रदुषण करते पाय जाने पर दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
1.प्रार्थी श्री केलाशचंद भास्कर हाल बीआईएस सुरक्षा नागाणा ने मुलजिम वाहन संख्या आरजे 04 टीए 884 के चालक नारायणाराम पुत्र सांगाराम जाट नि. नागाणा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एमपीटी नागाणा में से 500 किलोग्राम लोहा उक्त वाहन में डालकर चुराना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
2.प्रार्थी श्री अमोलकचंद पुत्र गोरखाराम गर्ग नि. इन्द्राकॉलोनी बाड़मेर ने मुलजिम गोपालदास पुत्र बखताराम गर्ग नि. मोहनजी का क्रेसर बाड़मेर वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के साथ गाली गलोच कर मारपीट कर अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें