दुर्घटना में एडिशनल डीसीपी घायल
जयपुर।
जयपुर-सीकर मार्ग पर गुरूवार सुबह सड़क दुर्घटना में जयपुर पुलिस उत्तर जिले के एडिशनल डीसीपी अनिल टांक घायल हो गए,उन्हें इलाज के लिए स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चिकित्सकों के अनुसार उन्हें दो फेक्चर हुए हैं और फिलहाल कॉलरबोन के नीचे भी किसी अंदरूनी गंभीर चोट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। जांच रिपोर्ट देर शाम तक आने पर ही स्थिति पूरी तरह से साफ होगी। डीसीपी की पत्नी ने पत्रिका डॉटकॉम को बताया कि अनिल टॉक गुरूवार सुबह टैक्सी से चौमूं की ओर पेशी के लिए आ रहे थे,रास्ते में चौमूं के समीप उनकी कार गलत साइड से आ रही एक जीप से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एडिशनल डीसीपी व चालक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। उनके साथ कार ड्राइवर भी चोटिल हुआ, हालांकि उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें